ड्रिप एवं स्प्रिंकलर प्रणाली से किसानों को मिलेगा सिंचाई का बेहतर साधन

Neemuch headlines November 1, 2025, 6:09 pm Technology

मंदसौर । किसानों को आधुनिक तकनीक के माध्यम से सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने एवं जल संसाधनों के समुचित उपयोग को बढ़ावा देने हेतु जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या. मंदसौर द्वारा सूक्ष्म सिंचाई परियोजना के अंतर्गत कृषकों को स्प्रिंकलर एवं मिनी स्प्रिंकलर क्रय हेतु ऋण वितरण किया गया।

कार्यक्रम में श्रीमती कविता नरेन्द्र यादव, अध्यक्ष नगर परिषद शामगढ़, श्रीमती किरण गेहलोत तहसीलदार, जनप्रतिनिधि, सहकारी बैंक अधिकारी कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में कृषकगण उपस्थित रहे। जिला सहकारी बैंक मंदसौर के प्रबंधक मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सुनील कच्छारा ने बताया कि कलेक्टर एवं प्रशासक जिला सहकारी बैंक श्रीमती अदिती गर्ग के मार्गदर्शन में किसानों को आधुनिक सिंचाई प्रणाली अपनाने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। इसी क्रम में बैंक की शाखा शामगढ़ द्वारा सूक्ष्म सिंचाई परियोजना के अंतर्गत पात्र कृषकों को आसान किश्तों में ऋण प्रदान किया गया, जिससे वे स्प्रिंकलर एवं ड्रिप प्रणाली का उपयोग कर सकें। इस अवसर पर बैंक अधिकारियों द्वारा बताया गया कि म.प्र. शासन की सूक्ष्म सिंचाई परियोजना के तहत भानपुरा, गरोठ, शामगढ़ एवं सुवासरा तहसीलों में चंबल नदी से किसानों के खेतों तक पाइपलाइन बिछाई गई है।

इससे अब किसानों को अपने खेतों में सिंचाई हेतु पर्याप्त पानी आसानी से उपलब्ध हो सकेगा। जो किसान पूर्व में रबी फसलों की सिंचाई के लिए कठिनाइयों का सामना करते थे, वे अब ड्रिप और स्प्रिंकलर प्रणाली के माध्यम से कम पानी में अधिक उत्पादन प्राप्त कर सकेंगे। अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने बताया कि सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली से जल की बचत, ऊर्जा की खपत में कमी, भूमि की उर्वरता में वृद्धि तथा फसलों की गुणवत्ता में सुधार जैसे अनेक लाभ प्राप्त होते हैं। किसानों से अपील की गई कि वे सहकारी संस्थाओं के माध्यम से स्प्रिंकलर एवं मिनी स्प्रिंकलर हेतु ऋण लेकर शासन की इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ उठाएं और कृषि उत्पादन बढ़ाकर प्रदेश सरकार के किसानों की आय दोगुनी करने के लक्ष्य में योगदान दें।

Related Post