जिला स्तरीय युवा उत्सव रंगोली प्रतियोगिता जीरन कॉलेज में संपन्न

Neemuch headlines November 1, 2025, 6:07 pm Technology

नीमच । शासकीय महाविद्यालय जीरन में शुक्रवार को युवा उत्सव रंगोली प्रतियोगिता संपन्न हुई। प्रतियोगिता में स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नीमच, सीताराम जाजू शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय नीमच, शासकीय महाविद्यालय जीरन, शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामपुरा के प्रतिभागियों ने भाग लिया ।प्रतिभागियों ने भारतीय मांगलिक प्रतीक आधारित विषय पर रंगोली कला का चित्रण किया | प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रभारी प्राचार्य डॉ. दीपा कुमावत एवं युवा उत्सव प्रभारी प्रो. आशीष सोनी ने किया । महाविद्यालय की टीम डॉ. बाला शर्मा, डॉ. सोनम घोटा, डॉ. हेमलता जोशी, प्रो कृष्ण सोलंकी प्रो.वंदना राठौर प्रो.रवीना दाशोरा प्रो.सीमा चौहान आदि ने आयोजन मैं सहयोग किया | निर्णायक श्रीमती टीना गेहलोत, श्रीमती भगवती इरवार, श्रीमती संतोष कुंवर थे। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान जाजू शासकीय कन्या महाविद्यालय नीमच की कुमारी ईशा सोनी, द्वितीय स्थान शासकीय महाविद्यालय रामपुरा की कुमारी धानिया पड़ाय पंथी ने एवं तृतीय स्थान पी.जी. महाविद्यालय नीमच, की कुमारी नेहा दुर्गज ने प्राप्त किया| प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागी ईशा सोनी सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय उज्जैन में आयोजित होने वाली जिला स्तरीय प्रतियोगिता में नीमच जिले का प्रतिनिधित्व करेंगी | आभार समाजशास्त्र के प्रो. रितेश चौहान ने माना ।कार्यक्रम में समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित थे |

Related Post