नीमच। मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर एक नवंबर 2025 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नीमच के तत्वावधान में जिला जेल, नीमच में पतंजलि योग संस्थान के सहयोग से एक योग एवं ध्यान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर योगाचार्य श्री आनंद शर्मा द्वारा जेल परिसर में उपस्थित निरुद्ध बंदियों को विभिन्न योगासन एवं प्राणायाम का अभ्यास कराया गया तथा योगाभ्यास से होने वाले शारीरिक एवं मानसिक लाभों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। योगाचार्य ने बताया कि नियमित योगाभ्यास से मनुष्य का मन शांत रहता है, तनाव कम होता है तथा व्यक्ति में आत्मविश्वास और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती शोभना मीणा ने कहा कि “जेल में योग कक्षाओं का संचालन निरंतर किया जाएगा ताकि निरुद्ध बंदियों को शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य का लाभ प्राप्त हो सके और वे समाज में पुनः स्वस्थ, संतुलित एवं सकारात्मक नागरिक के रूप में जीवन यापन कर सकें।” उन्होंने यह भी बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा समय-समय पर ऐसे सुधारात्मक एवं पुनर्वासोन्मुख कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, जिनसे बंदियों में आत्मविश्वास एवं आत्मसम्मान की भावना का विकास हो।कार्यक्रम के अंत में जिला जेल अधीक्षक एम.के. चौरसिया ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं पतंजलि योग संस्थान का आभार व्यक्त किया।