राष्ट्रीय एकता दिवस पर जिला जेल नीमच में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन

Neemuch headlines November 1, 2025, 6:04 pm Technology

नीमच। राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नीमच के तत्वावधान में जिला जेल, नीमच में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्रीमती शोभना मीणा ने उपस्थित बंदियों से उनके प्रकरणों की जानकारी प्राप्त की एवं उनके रहने, भोजन तथा स्वास्थ्य संबंधी प्रावधानों का निरीक्षण किया।

इस अवसर पर सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में जेल में निरुद्ध बंदियों को उनके आदर्शों, निष्ठा एवं देश की एकता के प्रति समर्पण भाव से प्रेरित करने हेतु सचिव श्रीमती शोभना मीणा तथा जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री प्रवीण कुमार द्वारा राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई। श्रीमती मीणा ने उपस्थित बंदियों को संबोधित करते हुए कहा, कि सरदार वल्लभभाई पटेल के अदम्य प्रयासों से ही देश के विभिन्न रियासतों का एकीकरण संभव हुआ और भारत एक अखंड राष्ट्र के रूप में स्थापित हुआ। उन्होंने कहा, कि प्रत्येक नागरिक का दायित्व है, कि वह देश की एकता, अखंडता एवं सद्भाव बनाए रखने के लिए निरंतर प्रयत्नशील रहे।कार्यक्रम के दौरान जेल अधीक्षक एम.के. चौरसिया एवं जेल स्टाफ भी उपस्थित थे।

Related Post