नीमच जिले में बाल विवाह रोकथाम के लिए कंट्रोल रूम स्‍थापित

Neemuch headlines October 31, 2025, 7:16 pm Technology

नीमच । जिले में देव उठनी ग्‍यारस पर सम्‍भावित बाल विवाह की रोकथाम के लिए महिला एवं बाल विकास की सभी परियोजनाओं में कंट्रोल रूम स्‍थापित किए गए है। यह कंट्रोल रूम 31 अक्‍टूबर 2025 से 3 नवम्‍बर 2025 तक नियमित रूप से प्रात: 9 बजे से शाम 6 बजे तक क्रियाशील है। कंट्रोल रूम पर पर्याप्‍त कर्मचारी तैनात है, जो बाल विवाह से संबंधित सूचनाएं प्राप्‍त होने पर परियोजना अधिकारी को अवगत कराएंगे। परियोजना अधिकारी द्वारा बाल विवाह रोकथाम की त्‍वरित कार्यवाही कर, की गई कार्यवाही से जिला कार्यक्रम अधिकारी को अवगत कराएंगे। बाल विवाह रो‍कथाम के लिए परियोजना अधिकारी वन स्‍टाप सेंटर नीमच पर श्रीमती श्‍वेता जैन को मो.न.7828049963, जावद में श्रीमती आभा पाटीदार को मो.न. 9009602260, मनासा में श्रीमती देवकन्‍या मोयल का मो.न.9179714097, नीमच ग्रामीण में श्री इरफान अंसारी का मो.न.8989466572, नीमच शहरी में श्रीमती दीपिका नामदेव का मो.न.7987112369, रतनगढ़ में श्रीमती कविता चौहान का मो.न.9981104337 एवं रामपुरा में श्रीमती दीपमाला चौधरी का मो.न.8962593644 पर सूचनाएं दी जा सकती है। इस संबंध में चाईल्‍ड हेल्‍पलाईन 1098 पर भी शिकायत दर्ज करवाने पर, त्‍वरित कार्यवाही की जावेगी।

Related Post