 
                                              नीमच । जिला मुख्यालय नीमच में महिला एवं बाल विकास विभाग के संभागीय संयुक्त संचालक राजेश मेहरा की अध्यक्षता में ''बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना'' अंतर्गत बाल विवाह रोकथाम हेतु विभागीय अमले की उन्मुखीकरण सह कार्यशाला जिला पंचायत सभाकक्ष नीमच में गुरूवार को आयोजित की गई। जिला कार्यक्रम अधिकारी सुश्री अंकिता पंड्या ने बताया, कि उन्मुखीकरण कार्यशाला में संयुक्त संचालक राजेश मेहरा ने विभागीय अमले को कंट्रोल रूम संचालन,उड़नदस्तों का गठन,क्षेत्र के नियमित भ्रमण,सूचना पर त्वरित कार्यवाही तथा बाल विवाह रोकथाम हेतु सूचना तंत्र को अलर्ट रहने के निर्देश दिए। संयुक्त संचालक ने नीमच जिले से डिजाइन किए बाल विवाह रोकथाम के स्टीकर को भी लॉन्च किया।