नीमच में राष्‍ट्रीय एकता दिवस पर रनफार यूनिटी आयोजित

Neemuch headlines October 31, 2025, 4:34 pm Technology

 नीमच। एस.पी. ने राष्‍ट्रीय एकता की सामुहिेक शपथ दिलाई देश एवं प्रदेश के साथ ही नीमच जिले में भी सरदार श्री वल्‍लभ भाई पटेल का 150 वें जन्‍मोत्‍सव राष्‍ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर जिला मुख्‍यालय नीमच सहित सम्‍पूर्ण जिले में विभिन्‍न स्‍थानों पर रन फार यूनिटी '' एकता दौड'' का आयोजन किया गया। जिला पुलिस विभाग द्वारा पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल एवं अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसौदिया की उपस्थिति में पुलिस कंट्रोल रूम नीमच से रन फार यूनिटी(एकता दौड़) आयोजित की गई। जिसमें बड़ी संख्‍या में पुलिस अधिकारी जवानों और युवाओं ने उत्‍सापूर्वक भाग लिया। पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल ने पुलिस कंट्रोल रूम नीमच से हरी झंडी दिखाकर रन फार यूनिटी एकता दौड़ का शुभारंभ किया। राष्‍ट्रीय एकता दिवस पर आयोजित रनफार यूनिटी कन्‍ट्रोल रूम नीमच से प्रारंभ होकर फवारा चौंक, कमल चौंक, हेमू कालोनी चौराहा, टीवीएस शोरूम अम्‍बेडकर मार्ग मैसी शोरूम चौराहा होते हुए पुन: कन्‍ट्रोल रूम पर आकर रनफार यूनिटी का समापन हुआ। प्रारंभ में पुलिस अधीक्ष‍क जायसवाल ने अपने उद्दबोधन में कार्यक्रम आयोजन के उद्देश्‍यों पर विस्‍तार से प्रकाश डाला और उपस्थित जनों को राष्‍ट्रीय एकता दिवस की सामुहिक शपथ दिलाई। इस मौके पर सीएसपी नीमच सुश्री किरण चौहान, रक्षित निरीक्षक विक्रम सिंह सहित थाना प्रभारी, पुलिस अधिकारी, पुलिस जवान, महिला पुलिस आरक्षक एवं बड़ी संख्‍या में युवा उपस्थित थे।

Related Post