 
                                              नीमच । देश व प्रदेश के साथ ही नीमच जिले मे भी सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती 31 अक्टूबर 2025 को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई। संयुक्त कलेक्टर कार्यालय भवन में अपर कलेक्टर बी.एस.कलेश ने अधिकारी-कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की सामुहिक शपथ दिलाई। इस मौके पर राजस्व, कलेक्टोरेट, तहसील, जनसम्पर्क, पुलिस खाद्य, कृषि, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने राष्ट्रीय एकता की सामूहिक रूप से शपथ ग्रहण की।इस मौके पर एसडीएम संजीव साहू, डिप्टी कलेक्टर चंद्रसिंह धार्वे, पराग जैन व अन्य जिला अधिकारी तथा बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित थे।