म.प्र.के स्‍थापना दिवस समारोह में आज नीमच में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन

Neemuch headlines October 31, 2025, 4:29 pm Technology

नीमच । विकास प्रदर्शनी आयोजित- सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्‍तुति प्रदेश मे आज एक नवंबर को मध्य प्रदेश का स्थापना दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। जिला स्तरीय समारोह नीमच के टाउन हॉल में एक नवंबर को प्रातः 11:00 से आयोजित किया जा रहा है।

समारोह स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा विकास गतिविधियों और उपलब्धियों पर आधारित आकर्षक प्रदर्शनियां भी आयोजित जावेगी। कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों के दलों द्वारा प्रदेश के विकास एवं गौरव गाथा पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगे। इस मौके पर अतिथियों द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले शासकीय सेवकों ,स्वयंसेवियों खिलाड़ियों प्रतिभाशाली विद्यार्थियों, को सम्मानित भी किया जावेगा। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, उद्योगपतियों, व्‍यवसाईयों, समाज सेवियों, धर्मगुरूओं, स्‍वयंसेवी संस्‍थाओं, हाई स्‍कूल, हायर सेकेण्‍ड्री विद्यालयों, महाविद्यालयों के विद्यार्थी, अधिकारी, कर्मचारी, स्‍वतंत्रता संग्राम सेनानी, लोकतंत्र सेनानी, शहीद सैनिकों के परिवारजन और महत्‍वपूर्ण उपलब्‍धी अर्जित करने वाले स्‍व-सहायता समूह, स्‍टार्ट अप के पदाधिकारियों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है।

कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा एवं जिला पंचायत सी.ई.ओ. अमन वैष्‍णव के मार्गदर्शन में म.प्र.स्‍थापना दिवस समारोह की तैयारियां पूरी कर ली गई है। जिला सत्‍कार अधिकारी ने जिले के नागरिकों और सभी आमंत्रित महानुभावों से समारोह में उपस्थि‍त होकर समारोह की गरिमा बढ़ाने में सहयोग का आव्‍हान किया हैं।

Related Post