प्रभारी मंत्री सुश्री भूरिया ने झाबुआ में “एकता दौड़” को हरि झंडी दिखाई

Neemuch headlines October 31, 2025, 4:26 pm Technology

मंदसौर । देश के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर आज दिनांक 31 अक्टूबर 2025 को झाबुआ जिले सहित पूरे देश में राष्ट्रीय एकता, अखण्डता एवं सुरक्षा को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

इसी क्रम में झाबुआ जिले में प्रातः 8:00 बजे से “एकता दौड़ (Run for Unity)” का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन पुलिस विभाग द्वारा जिले के सभी थाना स्तरों पर एक साथ किया गया, जिसमें अधिकारी-कर्मचारी, स्कूली छात्र-छात्राएँ, स्वयंसेवी संस्थाएँ एवं नागरिकगण बड़ी संख्या में शामिल हुए। मुख्य आयोजन झाबुआ नगर के ऐतिहासिक राजवाड़ा परिसर से प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया रहीं साथ ही पुलिस अधीक्षक शिव दयाल सिंह की उपस्थिति भी रही। कार्यक्रम के शुभारंभ में सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। तत्पश्चात उपस्थित जनसमूह को “राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ” दिलाई गई, जिसमें सभी ने देश की एकता, अखण्डता और सुरक्षा बनाए रखने का संकल्प लिया।

इसके पश्चात कैबिनेट मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने “एकता दौड़” को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह दौड़ राजवाड़ा चौक से प्रारंभ होकर बस स्टैंड, जेल चौराहा होते हुए पुलिस लाइन परिसर पर संपन्न हुई। मार्ग में स्थानीय नागरिकों, विद्यार्थियों तथा सामाजिक संगठनों के सदस्यों ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया और राष्ट्रीय एकता के नारों से पूरा वातावरण गुंजायमान हो उठा। इस अवसर पर मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने कहा कि “सरदार पटेल ने स्वतंत्रता के पश्चात भारत के 562 रियासतों को एक सूत्र में पिरोकर अखंड भारत का निर्माण किया।

उनके जीवन से हमें राष्ट्रीय एकता, दृढ़ संकल्प और निस्वार्थ सेवा का प्रेरणादायी संदेश मिलता है।” उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि वे एकता, भाईचारे और राष्ट्रीय समर्पण की भावना को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं। “एकता दौड़” में बड़ी संख्या में स्कूली एवं महाविद्यालयीन विद्यार्थी, एनसीसी कैडेट, एनएसएस स्वयंसेवक, पुलिस बल के अधिकारी-कर्मचारी तथा विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि सम्मिलित हुए। दौड़ के समापन स्थल पुलिस लाइन पर प्रतिभागियों के लिए अल्पाहार की व्यवस्था की गई, जहां कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष भानू भूरिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह महोबिया, एसडीओपी झाबुआ सुश्री रूपरेखा यादव, डीएसपी कमलेश शर्मा, जिले के गणमान्य नागरिकगण, मीडियाकर्मी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Related Post