Latest News

खाद्य सुरक्षा टीम ने मिष्ठान दुकान की आकस्मिक जांच की

Neemuch headlines October 30, 2025, 4:53 pm Technology

नीमच । सी.एम.हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायत पर जमुनिया कला की मिठाई दुकान सुहानी रेस्टोरेंट का आकस्मिक निरीक्षण खाद्य सुरक्षा टीम नीमच द्वारा किया गया।मौके पर नियमानुसार साफ-सफाई नहीं पाई जाने और अन्य कमियों पाए जाने से खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम 2006 की धारा 32 के अंतर्गत संबंधित को नोटिस जारी किया गया हैं।इसी प्रकार उदय विहार कॉलोनी नीमच स्थित फर्म अरिहंत ड्राई फ्रूट एंड स्पाइसेस का भी निरीक्षण किया गया एवं विक्रय हेतु भंडारित खाद्य पदार्थ घी पैक (ब्रांड मदर चॉइस) का नमूना लिया गया। खाद्य सुरक्षा की टीम ने मौके पर विक्रय हेतु निर्मित एवं भंडारि‍त खाद्य पदार्थ घी पैक मावा लड्डू, मावा बर्फी, केसर पेड़ा, मावा पेड़ा सहित कुल 6 नमूने लिए। लिए गए नमूनों को जांच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजा गया है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर संबंधित के विरुद्ध खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।यह कार्रवाई खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजू सोलंकी एवं यशवंत कुमार शर्मा की टीम द्वारा की गई हैं।

Related Post