Latest News

69वीं राज्‍य स्‍तरीय शालेय जूड़ो क्रीडा प्रतियोगिता 7 से 11 नवम्‍बर तक नीमच में

Neemuch headlines October 29, 2025, 8:20 pm Technology

नीमच । जिला शिक्षा अधिकारी नीमच एस.एम.मांगरिया ने बताया, कि 68वीं राज्‍य स्‍तरीय शालेय जूडों क्रीडा प्रतियोगिता 19 वर्ष बालक, बालिका प्रतियोगिता 7 से 11 नवम्‍बर 2025 तक (श्रीनाथ गार्डन नीमच सिटी) नीमच में आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता को सफल आयोजन के विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को विभिन्‍न दायित्‍व सौपे गये है और आवश्‍यक सभी तैयारियॉं सुनिश्चित की जा रही है।

Related Post