नीमच। अपर कलेक्टर बी.एस. कलेश ने बुधवार को पुलिस आरक्षक भर्ती के लिए आगामी दिनों आयोजित होनेे वाली लिखित परीक्षा के लिए सुवाखेड़ा में स्थापित परीक्षा केंद्र का निरीक्षण कर, परीक्षार्थियों के लिए केंद्र पर उपलब्ध आवश्यक सुविधाओं का अवलोकन किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस मौके पर उन्होंने परीक्षा के दौरान प्रत्येक केंद्र पर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम करने के निर्देश दिए। केंद्र प्रभारियों को सुव्यवस्थित एवं सुचारु परीक्षा व्यवस्था के लिए निर्बाध विद्युत आपूर्ति एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। इस मौके पर डिप्टी कलेक्टर पराग जैन,तहसीलदार जावद नवीन गर्ग व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।