Latest News

कलेक्टर ने निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण के सभी ईआरओ को निर्देश दिए निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 का कार्य प्रारंभ

Neemuch headlines October 29, 2025, 8:12 pm Technology

मंदसौर । भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 के संबंध में आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंस के पश्चात कलेक्टर श्रीमती अदिति गर्ग ने जिले के सभी ईआरओ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि इस पुनरीक्षण का उद्देश्य मतदाता सूची को अधिक सटीक, अद्यतन और त्रुटिरहित बनाना है। इसके अंतर्गत प्रत्येक मतदाता के घर-घर जाकर गणना प्रपत्र (EFs) भरे जाएंगे तथा मतदाता को अपने या परिजनों के नाम का मिलान या लिंकिंग पिछले SIR (2002-2004) के रिकॉर्ड से करने में सहायता की जाएगी। इस कार्य के लिए मतदाता और बीएलओ निर्वाचन आयोग की वेबसाइट https://voters.cci.gov.in/ का उपयोग कर सकते हैं। मतदाताओं के नाम जोड़ने हेतु फॉर्म-6 और घोषणा प्रपत्र एकत्र किए जाएंगे। बीएलओ प्रत्येक मतदाता के घर पर कम से कम तीन बार जाकर विवरण सुनिश्चित करेंगे। गणना चरण के दौरान किसी अन्य दस्तावेज की आवश्यकता नहीं होगी। गणना प्रपत्र भरवाने की अवधि 4 नवम्बर से 4 दिसम्बर 2025 तक निर्धारित की गई है। निर्वाचक नामावली का प्रारूप प्रकाशन 9 दिसम्बर 2025 को किया जाएगा, दावे और आपत्तियाँ 9 दिसम्बर 2025 से 8 जनवरी 2026 तक प्राप्त की जाएंगी तथा अंतिम प्रकाशन 7 फरवरी 2026 को किया जाएगा। कलेक्टर ने अपील की है कि राजनीतिक दल अपने-अपने BLA (Booth Level Agent) नियुक्त करें ताकि पुनरीक्षण प्रक्रिया में पारदर्शिता और सहभागिता सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि यह अपने नाम की एक बार संपूर्ण स्क्रीनिंग करवाने का सुनहरा अवसर है। प्रत्येक परिवार अपने नाम की जानकारी निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर देखकर सत्यापित करे। इससे मतदाता सूची को अधिक सटीक और विश्वसनीय बनाया जा सकेगा।

Related Post