Latest News

अंगीकार अभियान के तहत पीएम आवास जिला स्तरीय मेले में हितग्राहियों को मिला लाभ

Neemuch headlines October 29, 2025, 8:04 pm Technology

मंदसौर। अंगीकार अभियान के अंतर्गत संजय गांधी उद्यान, मंदसौर में प्रधानमंत्री आवास योजना जिला स्तरीय मेले का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रभारी पीओ डूडा श्रीमती प्रियंका मिमरोट द्वारा बताया गया कि मेले में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के कुल 159 हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र वितरित किए गए। मेले में उपस्थित सभी हितग्राहियों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया

तथा विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी प्रदान की गई। इस दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 (ISS घटक), प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना एवं आयुष्मान भारत योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुँचाना एवं उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में प्रेरित करना रहा। मेले में नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर लाभ लेने की इच्छा जताई।

Related Post