Latest News

म.प्र.के 70 वें स्‍थापना दिवस समारोह में होंगे विशेष कार्यक्रम

Neemuch headlines October 29, 2025, 7:58 pm Technology

नीमच । कलेक्‍टर ने अधिकारियों को सौंपे दायित्‍व म.प्र.शासन के निर्देशानुसार एक से 3 नवम्‍बर 2025 तक मध्‍यप्रदेश स्‍थापना दिवस मनाया जा रहा हैं। जिला स्‍तरीय कार्यक्रम टाउन हॉल नीमच में प्रात:11 बजे से आयोजित किया जा रहा हैं।

कलेक्‍टर  हिमांशु चंद्रा द्वारा जिला स्‍तरीय स्‍थापना दिवस समारोह के सफलतापूर्वक आयोजन एवं विभिन्‍न व्‍यवस्‍थाए सुनिश्चित करने के लिए विभिन्‍न जिला अधिकारियों को दायित्‍व सौंपे गये हैं। एडीएम बी.एस.कलेश को सम्‍पूर्ण कार्यक्रम का नोडल अधिकारी नियुक्‍त किया गया हैं। कलेक्‍टर ने निर्देश दिए है, कि सभी जिला अधिकारी अपने स्‍टाफ के साथ अनिवार्य रूप से कार्यक्रम में उपस्थित रहना सुनिश्चित करेंगे।

स्‍थापना दिवस के कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, गणमान्‍य नागरिकों, उद्योगपतियों, व्‍यावसायियों, समाजसेवियों, धर्मगुरूओं, स्‍वयंसेवी संस्‍थाओं, हाई स्‍कूल एवं हायर सेकेण्‍ड्री विद्यालयों एवं महाविद्यालयीन छात्र, छात्राओं, शासकीय अधिकारी, कर्मचारियों, जिले के स्‍वतंत्रता संग्राम सेवानियों, लोकतंत्र सेनानियों एवं शहीद सैनिकों के परिवारों तथा महत्‍वपूर्ण उपलब्धि अर्जित करने वाले स्‍वसहायता समूह, स्‍टार्टअप के पदाधिकारियों को विशेष तौर पर आमंत्रित किया जाएगा। कार्यक्रम में समाज के सभी वर्गो की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। सभी जिला अधिकारियों को सौपे गए दायित्‍वों का समय-सीमा में निवर्हन करने के निर्देश दिए गये हैं। समारोह में सांस्‍कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। एक नवम्‍बर की रात्रि में जिले के सभी शासकीय भवनों पर आकर्षक रोशनी की जावेगी।

Related Post