नीमच । जिला पंचायत सी.ई.ओ. अमन वैष्णव एवं अपर कलेक्टर बी.एस.कलेश ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में जनसुनवाई करते हुए 44 आवेदकों की सुनी समस्याएं और निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। जनसुनवाई में गिरदौड़ा के गोपाल, पिपल्याघोटा के किशोर, रामपुरा के माणकलाल, लेवड़ा की संगीता, गिरदौड़ा के गोपाल यादव, चेनपुरा के मेजरसिह, नीमच के दिलीप पुरोहित, बघाना के महेश कटारिया, कानका के दिनेशचंद्र, जावद के नेमीचंद, पालसोडा की कविता प्रजापत, घसूंडी बामनी की भारती बाई, मनासा की बरखा कछावा, डीकेन की मधु पाटीदार, अरनिया मामादेव के कारूलाल ने भी अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए। इसी तरह भरभडिया के शंभुलाल धनगर, चीताखेड़ा की धापुबाई, तुम्बा के बंशीलाल नागदा, आमलीभाट के हरिश, मदनदास, ग्वालटोली के राजा, नीमच सिटी के प्रहलादसिह, जयसिंगपुरा के नानूराम, गोविंदपुरा के चांदमल, राजीव नगर नीमच के अनिल कुमार, नीमच के अंसार अली, ग्वालटोली के लालचंद्र, जावी के रमेश पाटीदार, ग्वालटोली के दिनेश, नीमच सिटी के राधेश्याम, पिपलिया गुर्जर के राजू, मनोहर, ने भी अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन जनसुनवाई में प्रस्तुत किए।