नीमच । शासकीय आयुर्वेद औषधालय मनासा द्वारा मंगलवार को नि:शुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर पोखरदा में आयोजित किया गया। शिविर में आमवात, संधिवात, उदर रोग, विबंध, श्वास, कास, प्रतिशाय, रक्त अल्पता, मधुमेह आदि बीमारियों की जांच कर निशुल्क औषधीयां वितरित की गई। शिविर में कुल 39 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस मौके पर डॉ.मदनलाल पाटीदार ने अपनी सेवाएं दी।शिविर में प्रधानाचार्य राकेश पुरोहित, माध्यमिक शिक्षक श्रीमती विनीता सारू, श्रीमती ज्योति भट्ट, श्रीमती मंजू शर्मा ने भी आवश्यक सहयोग किया।