महिलाओं और किशोरी बालिकाओं की हीमोग्‍लोबीन जांच नियमित रूप से की जाए- बैष्‍णव

Neemuch headlines October 28, 2025, 7:23 pm Technology

नीमच। स्‍वास्‍थ विभाग जिले में सभी महिलाओं और किशोरी बालिकाओं की स्‍क्रीनिंग का कार्य निरंतर नियमित रूप से करवाएं। सभी महिलाओं और बालिकाओं की हीमोग्‍लोबीन जांच कर, साप्‍ताहिक प्रगति रिर्पोट समय-सीमा पत्रों की बैठक में प्रस्‍तुत करें। यह निर्देश जिला पंचायत सीईओ अमन वैष्‍णव ने कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में समय-सीमा पत्रों के निराकरण की साप्‍ताहिक समीक्षा बैठक में मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी को दिए।

बैठक में एडीएम बी.एस.कलेश, एसडीएम नीमच, जावद एवं मनासा, डिप्‍टी कलेक्‍टर चंद्रसिह धार्वे एवं पराग जैन तथा जिला अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में जिला पंचायत सीईओ वैष्‍णव ने सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिए , कि वे अपने विभाग से संबंधित सीएम हेल्‍पलाईन एवं समाधान आनलाईन में दर्ज शिकायतों को अच्‍छी तरह से देखकर, उनका समाधानकारक उत्‍तर दर्ज करवाएं। प्रयास करें, कि सभी शिकायतें संतुष्‍टी के साथ निराकृत हो। 100 दिवस से अधिक व 50 दिवस से अधिक लंबित शिकायतों पर सभी जिला अधिकारी विशेष ध्‍यान देकर निराकृत करवाएं।

जिला पंचायत सीईओ ने सभी सीएमओ को सड़कों का गुणवत्‍तापूर्ण संधारण कार्य करवाने के निर्देश भी दिए। उन्‍होने आगामी दिनों में जिले के परीक्षा केंद्रों पर आयोजित आरक्षक भर्ती लिखित परीक्षा की सभी आवश्‍यक तैयारियां करने और सुव्‍यवस्थित परीक्षा सम्‍पन्‍न करवाने के लिए सभी आवश्‍यक प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए हैं।

Related Post