रतलाम । एसडीएम रतलाम ग्रामीण विवेक सोनकर ने सहकारी समिति बरबोदना का निरीक्षण कर खाद वितरण व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने किसानों से बातचीत की और उन्हें खाद वितरण व्यवस्थाओं में आ रही समस्याओं के बारे में जानकारी ली। एसडीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों को समय पर और पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराया जाए। निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने खाद की उपलब्धता और वितरण की व्यवस्था का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।