रतलाम । नीति आयोग द्वारा भोपाल - इंदौर रीजन को इकोनोमिक ग्रोथ हब के रूप में विकसित करने के लिए चिन्हित किया गया है। इंदौर ग्रोथ हब में रतलाम जिले को भी सम्मिलित किया गया है। सी. एस. नीति आयोग द्वारा आज वी.सी. के माध्यम से भोपाल-इंदौर रीजन के सम्मिलित जिलों के नगरीय क्षेत्र के आर्थिक विकास की रणनीति एवं रोडमेप की जानकारी जिला कलेक्टरों से प्राप्त की गई। रतलाम जिले के विकास की रणनीति तथा इसे प्राप्त करने के लिए रोडमैप का प्रजेंटेशन कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह ने दिया। एनआईसी कक्ष में कमिश्नर नगर निगम अनिल भाना, जिला योजना अधिकारी पाटीदार ई.ई. पीडब्ल्यूडी एम. एस. चौहान, उद्यानिकी अधिकारी मंगल सिंह डोडवे, परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण अरूण पाठक, पी.डी. आत्मा नर्गेस सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।