मंदसौर । दीपावली के पावन पर्व पर उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने सपरिवार भगवान पशुपतिनाथ मंदिर एवं नालछा माता मंदिर पहुंचकर दर्शन किए। उन्होंने मंदिर में विधिवत पूजन-अर्चन, आरती और आराधना की। देवड़ा ने भगवान पशुपतिनाथ एवं नालछा माता से पूजन अर्चन कर जिले सहित समूचे प्रदेश के नागरिकों के सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि दीपावली का पर्व प्रकाश, सद्भावना और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक है। यह त्योहार हमें समाज में प्रेम, सौहार्द और एकता के भाव को और प्रगाढ़ करने की प्रेरणा देता है। इस अवसर पर अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी, श्रद्धालु उपस्थित थे।