Latest News

शिकायतों पर खाद्य एवं औषधि प्रशासन की कार्रवाई

Neemuch headlines October 18, 2025, 8:26 pm Technology

नीमच । आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में दीपावली त्योहार को ध्यान में रखते हुए खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण एवं नमूना संग्रहण की कार्यवाही की रही है । खाद्य एवं औषधि प्रशासन नीमच की टीम ने शिकायतों के आधार पर शुक्रवार को ग्राम बिसल वासखुर्द में गणेश दूध डेयरी का आकस्मिक निरीक्षण किया और विक्रय हेतु भंडारित खाद्य पदार्थ क्रीम एवं मिश्रित दूध का नमूना लिया । खाद्य सुरक्षा की टीम ने नीमच स्थित नाकोडा एजेंसी का भी आकस्मिक निरीक्षण कर एवं शिकायत के आधार पर खाद्य पदार्थ रसगुल्ला का नमूना लिया। इन नमूनों को जांच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भेजा गया है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर संबंधित के विरुद्ध खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत कार्यवाही की जाएगी। यह कार्रवाई खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजू सोलंकी एवं यशवंत कुमार शर्मा की टीम द्वारा की गई है।

Related Post