नीमच । लाड़ली बहनों के खाते में भाईदूज पर जमा होगी 250 रूपये की राशि - मुख्यमंत्री 348 परिवारों के लगभग 1800 सदस्यों को मिलेगी बेहतर आवासीय सुविधा नीमच में जल्दी ही हेलीकाप्टर सेवाएं प्रारंभ की जा रही है। इससे नागरिकों को सुविधा मिलेगी। यहॉं पहले से पायलट ट्रेनिंग दी जा रही है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश के 4 करोड़ लोगो को मकान उपलब्ध कराने का काम किया है। नीमच के 348 हितग्राहियों को नये पक्के आवास की सौगात दीपावली पर मिली है। इससे नीमच के इन 348 परिवारों के लगभग 1800 सदस्यों को दीपावली पर बेहतर आवासीय सुविधा उपलब्ध होगी। गरीबों को अपना घर मिलना ही सच्चे अर्थो में दीपावली है। मुख्यमंत्री ने हितग्राहियों से किया संवाद मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने वर्चुअली नीमच में प्रधामंत्री आवास का लाभ मिलने वाले हितग्राही विमला सैनी से चर्चा की।
विमला सैनी ने बताया, कि वह पहले किराए के मकान में रहती थी। उसकी मासिक आय 12 हजार रूपये महीना है। अब स्वयं का पक्का मकान मिल जाने से वह और उसका परिवार काफी खुश है। जवाहर नगर निवासी सुश्री रंजीता मोर्य ने मुख्यमंत्री जी से संवाद करते हुए कहा, कि प्रधानमंत्री जी व मुख्यमंत्री जी ने उनका अपने पक्के मकान का सपना पूरा कर दिया है। वे कई वर्षो से किराए के मकान में रह रहे थे, परन्तु अब प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उन्हें सर्वसुविधायुक्त मकान मिल गया है। यह सरकार की ओर से उनके परिवार के लिए दीपावली पर सबसे बड़ी सौगात है। मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने हितग्राही सुश्री अंगूरबाला पति मनीष राठौर से भी संवाद कर उन्हें प्रधामंत्री आवास योजना का लाभ मिलने पर शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने अपने उदबोधन में नीमच के भादवामाता को म.प्र.की वैष्णोदेवी बताते हुए कहा, कि भादवामाता जी का प्रदेश में अपना अलग आध्यात्मिक और धार्मिक महत्व है।
उन्होने कहा, कि नीमच का भी अपना अलग महत्व है, यहां गोपालन, पशुपालन, दुग्ध उत्पादन बढ़ाने का अच्छा काम हुआ है। उद्योग के क्षेत्र में भी अच्छा काम हो रहा है। सिंचाई योजना के माध्यम से हर खेत में गांधी सागर का पानी पहुंचाने का काम प्रारंभ हो गया है। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने कहा,कि प्रदेश की लाड़ली बहनों के खाते में 1250 रूपये की राशि सरकार ने जमा करा दी है। भाईदूज पर फिर से 250 रूपये की राशि जमा कराई जावेगी। उन्होने कहा,कि किसानों को पी.एम.सम्मान निधि एवं मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि खाते में जमा करवाई जाएगी। गरीबों का अपने घर का सपना साकार हुआ है-सुश्री भूरिया इस अवसर पर वर्चुअली उदबोधन में प्रभारीमंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने कहा, कि प्रधामंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने देश, प्रदेश के हर एक परिवार को पक्का घर उपलब्ध कराने का संकल्प लिया है। पी.एम.आवास योजना के माध्यम से गरीबों का अपना घर का सपना साकार हुआ है। आज नीमच के 348 परिवारों को पक्के आवास की सुविधा मिली है।
उन्होने सभी हितग्राहियों को नया आवास मिलने पर बधाई दी। कार्यक्रम को सांसद श्री सुधीर गुप्ता , विधायक जावद श्री ओमप्रकाश सखलेचा, विधायक नीमच श्री दिलीप सिह परिहार, मनासा विधायक श्री अनिरूद्ध मारू, ने भी सम्बोधित किया। कार्यकम का संचालन डॉ.राजेश पाटीदार ने किया और अंत में न.पा.अध्यक्ष श्रीमती स्वाति गौरव चौपड़ाने आभार माना। अतिथियों ने प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों को आवास की चाबी प्रदान की और फीता काटकर नवीन प्रधानमंत्री आवासों में हितग्राहियों को गृह प्रवेश करवाया। साथ ही पंचायतों को स्वच्छता वाहन (ट्रेक्टर) भी प्रदान किए। प्रारंभ में दीप प्रज्जवलित कर अतिथियों ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। एडीएम बी.एस.कलेश, एसडीएम संजीव साहू, सीएमओ श्रीमती दुर्गा बामनिया, जनपद सीईओ आरीफ खान, परियोजना अधिकारी शहरी विकास पराग जैन ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेटकर स्वागत किया। इस अवसर पर कलेक्टर हिमांशु चंद्रा , एसपी अंकित जायसवाल, जिला पंचायत सीईओ अमन वैष्णव, उपाध्यक्ष श्रीमती रंजना करणसिह परमाल, पूर्व न.पा.अध्यक्ष राकेश जैन, पूर्व न.पा.उपाध्यक्ष महेन्द्र भटनागर, पार्टी अध्यक्ष श्रीमती वंदना खण्डेलवाल, पूर्व जि.प.सदस्य पवन पाटीदार, आदित्य मालू, मोहन सिह राणावत, दारासिह, नीलेश पाटीदार, संतोष चौपड़ा, हेमन्त हरित सहित अन्य जनप्रतिनिधि, पार्षदगण एवं बड़ी संख्या में नगरवासी, अधिकारी, कर्मचारी, हितग्राही तथा उनके परिजन उपस्थित थे।