नीमच । मुख्यमंत्री दिव्यांग शिक्षा प्रोत्साहन योजना के ऑनलाईन कियान्वयन हेतु एन.आई.सी. म.प्र. के सहयोग से स्पर्श पोर्टल पर ऑनलाइन नवीन पणाली विकसित की गई हैं। इस नवीन प्रणाली के माध्यम से वित्तीय वर्ष 2025-26 में अध्ययनरत दिव्यांग विद्यार्थियों के ऑनलाईन आवेदन 30 अक्टूबर 2025 तक आंमत्रित किए गये है । मुख्यमंत्री निःशक्त शिक्षा प्रोत्साहन योजनान्तर्गत लेपटाप,मोटोराईज्ड,ट्राईसिकल प्रदान करने का प्रावधान है। दिव्यांग विद्यार्थियों को सामाजिक न्याय विभाग के स्पर्श पोर्टल वेबसाईट http://www.sparsh.mp.gov.in पर आनलाईन आवेदन पत्र करना होगा। आवेदन पत्र में समग्र कोड ओर स्कूल, महाविद्यालय का कोड अनिवार्य रूप से अंकित किया जावें ।मुख्यमंत्री शिक्षा प्रोत्साहन योजना के तहत हाई स्कूल,हाई सेकण्डरी स्कूल, आई.टी.आई. में दिव्यांग विद्यार्थी द्वारा प्रवेश लिया जाता है, तो योजनान्तर्गत नियमानुसार लाभ प्रदान किया जावेंगा । आई.टी.आई. में प्रवेशित उन्हीं छात्रों को उक्त योजनान्तर्गत लेपटॉप प्रदाय किया जायेंगा, जो कम्प्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट पाठयक्रम अथवा कम्प्यूटर आधारित किसी अन्य पाठ्यकम में प्रवेश लेते है। दिव्यांगजनों को किसी भी स्थिति में द्धितीय बार लेपटॉप,मोटराईज्ड ट्राईसाइकिल प्रदान नहीं की जावेंगी।