Latest News

जिले में रबी फसल में सिंचाई जलाशयों से 16757 हेक्‍टयर में सिंचाई प्रस्‍तावित

Neemuch headlines October 17, 2025, 6:02 pm Technology

नीमच । कलेक्टर हिमांशु चंद्रा की अध्यक्षता में गुरूवार को कलेक्‍टोरेट सभा कक्ष में जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में विधायक जावद ओमप्रकाश सखलेचा,विधायक नीमच दिलीपसिंह परिहार, मनासा विधायक प्रतिनिधि अन्‍नद श्रीवास्‍तव, विभागीय अधिकारी, कर्मचारी एवं जिले के अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में जिला जल उपयोगिता समिति के सचिव एवं कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विमल श्रीवास्‍तव ने अवगत कराया, कि इस वर्षाकाल में विभागीय 68 सिंचाई योजनाओं में 88.37 मि.घ.मी. जल एकत्रित हुआ है, जो कि 97 प्रतिशत है। जिससे नीमच जिले में विभागीय सिंचाई योजनाओं से 16757 हेक्टर क्षेत्र में रबी सिंचाई प्रस्तावित की गई है। साथ ही, जावद तहसील के मोरवन मध्यम तालाब योजना से पेयजल हेतु 1.15 मि.घ.मी. एवं औद्योगिक हेतु 0.84 मि.घ.मी. जल आरक्षित किया गया है। नीमच तहसील में खुमानसिंह शिवाजी जलाशय (ठिकरिया मध्यम तालाब) से पेयजल हेतु 2.00 मि.घ.मी. एवं औद्योगिक हेतु 1.98 जल आरक्षित किया गया है। मनासा तहसील अंतर्गत चम्बलेश्वर तालाब से पेयजल हेतु 1.58 मि.घ.मी. जल आरक्षित किया गया है। बैठक में विधायक सखलेचा एवं परिहार ने भी अपने महत्‍वपूर्ण सुझाव दिए।

Related Post