मंदसौर। सुशासन भवन सभाकक्ष में आज जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई के दौरान अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अनुकूल जैन द्वारा कुल 76 आवेदकों की समस्याएं सुनी गईं। अधिकारियों ने संबंधित विभागों को प्रत्येक आवेदन का शीघ्र एवं संतोषजनक निराकरण करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में आए प्रमुख प्रकरणों में भालोट निवासी आवेदक लक्ष्मीनारायण ने अपने खेत से विद्युत लाइन हटवाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया, जिस पर एमपीईबी अधिकारी मंदसौर को जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। रावटी निवासी बद्रीदास ने ट्राईसायकल दिलवाने के संबंध में आवेदन दिया, जिस पर सामाजिक न्याय विभाग को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित दिए। दलौदा रेल निवासी कन्हैया लाल द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलवाने का आवेदन प्रस्तुत किया गया, जिस पर सीईओ जनपद पंचायत मंदसौर को जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। इसी प्रकार मुल्तानपुरा निवासी इस्माइल द्वारा आर्थिक सहायता दिलवाने का आवेदन प्रस्तुत किया गया, जिस पर सीएमएचओ मंदसौर को जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त जनसुनवाई में सोलर प्लांट अन्य स्थान पर स्थानांतरित करने, वसीयत खारीज करवाने, पात्रता पर्ची जारी करवाने, शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलवाने सहित अलग अलग मामलों के आवेदन प्राप्त हुए।