जनसुनवाई में कुण्‍डला के दिव्‍यांग मदन को मिली 10 हजार रूपये की आर्थिक सहायता

Neemuch headlines October 14, 2025, 5:14 pm Technology

 नीमच । कलेक्‍टर ने की जनसुनवाई - 90 आवेदकों की सुनी समस्‍याएं कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में जनसुनवाई कर आवेदकों की समस्‍याएं सुनी और उनका निराकरण किया। कलेक्‍टर चंद्रा ने मनासा उपखण्‍ड के गांव कुण्‍डला निवासी दोनो पैरों से दिव्‍यांग मदनलाल को जनसुनवाई में 10 हजार रूपये की तत्‍कालिक आर्थिक सहायता राशि रेडक्रास से भुगतान करने का आदेश दिया है। उन्‍होने दिव्‍यांग मदन लाल को स्‍वरोजगार के लिए ऋण एवं अनुदान सहायता भी उपलब्‍ध कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए है। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ अमन वैष्‍णव, अपर कलेक्‍टर बी.एस.कलेशसहित अन्‍य जिला अधिकारी उपस्थित थे। जनसुनवाई में गिरदौड़ा के किशनसिह राजपुत, मनासा के भगतराम, ललिता शर्मा, ढ़ाकनी के कन्‍हैयालाल, चीताखेड़ा नसीम बेगम, डूंगलावदा के बबलु, श्रीपुरा के देवीलाल, आंत्रीबुजुर्ग के हीरालाल, पिपल्‍याव्‍यास के कालूराम, नयागांव के राजू धाकड़, भाटखेड़ी के कारूलाल, गिरदौडाकी सुशीलाल बाई, मालखेड़ा की गीताबाई, नीमच के भेरूलाल, बत्तिसड़ा के भोनिशंकर, भोलाराम कम्‍पाउण्‍ड नीमच की गीताबाई, मान्‍याखेड़ी के नाथूलाल, गुगलखेड़ा के राजेन्‍द्र चौहान, बांगरेड़ के गोपाल ने भी अपनी समस्‍याओं से संबंधित आवेदन प्रस्‍तुत किए। इसी तरह खेजडी के इन्‍दरमल, नीमच के शानु, फोफलिया की संगीता, मनासा के पंकज, दुधलाई के जगदीश, धाऊखेड़ी के मोतीलाल, सिंधी कॉलोनी नीमच के हरीश कुमार, चड़ोली के जगदीश, रावतखेड़ा के कारूलाल, बोरदिया कलां के दिलीप सिह, सुवाखेड़ा की चंचल, कुकड़ेश्‍वर के जगदीशचंद्र, बामनबर्डी के कन्‍हैयालाल, दारू के बाबुलाल, चड़ौली के जगदीश, कांकरिया तलाई के मुकेश, जावद के मदनलाल, बरूखेड़ा के भेरूलाल, दारू के ओमप्रकाश, चल्‍दू की गट्टूबाई ने भी अपनी समस्‍याओं से संबंधित आवेदन जनसुनवाई में प्रस्‍तुत किए। जिस पर कलेक्‍टर ने कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

Related Post