Latest News

मनासा में खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने की कार्यवाही- खाद्य पदार्थो के 11 नमूने लिए।

Neemuch headlines October 14, 2025, 5:12 pm Technology

नीमच । आयुक्त खाद्य सुरक्षा मध्य प्रदेश एवं कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के निर्देशानुसार त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण एवं नमूना संग्रहण की कार्यवाही की जा रही है।खाद्य एवं औषधि प्रशासन नीमच की टीम द्वारा सोमवार कोमनासा स्थित सन्मति इंटरप्राइसेज, गोपाल रामदयाल सोडानी एवं बालू स्वीट्स एंड नमकीन का आकस्मिक निरीक्षण किया। खाद्य सुरक्षा की टीम द्वाराउक्त फर्मों पर विक्रय हेतु भंडारि‍तएवंनिर्मित खाद्य पदार्थ मलाई बर्फी, मावा, रसगुल्ला, गुलाब जामुन, मावा बर्फी, मूंगफली तेल, सहित 11 नमूने लिए गए।नमूनों को जांच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भेजा गया है। रिपोर्ट प्राप्त होने पर संबंधित के विरुद्ध खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत कार्यवाही की जाएगी।फर्म गोपाल रामदयाल सोडानी मनासा एवं बालू स्वीट्स एंड नमकीन मनासा के परिसर पर नियमानुसार साफ सफाई नहीं पाए जाने पर उक्त अधिनियम की धारा 32 के अंतर्गत सुधार के लिए नोटिस जारी किया गया है।यह कार्रवाई खाद्य सुरक्षा अधिकारियों यशवंत कुमार शर्मा एवं राजू सोलंकी की टीम द्वारा की गई।

Related Post