Latest News

जिला पंचायत अध्‍यक्ष एवं न.पा.अध्‍यक्ष ने पल्‍स पोलियो अभियान का किया शुभारंभ

Neemuch headlines October 12, 2025, 7:07 pm Technology

नीमच। जिले में पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान का जिला स्तरीय शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जन सिंह चौहान एवं नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति गौरव चोपड़ा ने रविवार को ट्रॉमा सेंटर स्थित बूथ पर बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाकर किया। इस अवसर पर अतिथियों ने स्वयं अपने हाथों से नवजात एवं 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर संदेश दिया, कि कोई भी बच्चा पोलियों की खुराक से वंचित ना रहें। एक भी बच्चा छूटा तो, सुरक्षा चक्र टूट सकता है और पोलियो की पुनः संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आर.के.खद्यौत, सिविल सर्जन डॉ.महेंद्र पाटील, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.मनीष यादव, डब्लू.एच.ओ.के डॉ.रितेश बजाज डॉ.प्रवीण पांचाल उपस्थित थे। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.मनीष यादव ने बताया , कि उक्त अभियान तीन दिवस तक चलाया जाएगा। जिसमें प्रथम दिवस 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों पोलियो बूथ पर एवं द्वितीय दिवस एवं तृतीय दिवस घर-घर जाकर पोलियो की दवाई पिलाई जाएगी। शुभारंभ के दौरान जिला प्रबंधन टीम एवं टीकाकरण टीम के सदस्‍यगण उपस्थिति थे।

Related Post