12 अक्टूबर को होगी ये परीक्षा, एडमिट कार्ड जारी, 100 पदों पर होना है भर्ती, जानें डिटेल्स सीजी व्यापम वार्ड ब्वॉय एवं वार्ड आया भर्ती

Neemuch headlines October 7, 2025, 5:46 pm Technology

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने रविवार 12 अक्टूबर को आयोजित होने वाली वार्ड ब्वाॅय एवं वार्ड आया की लिखित भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए है।

परीक्षा के लिए पंजीकृत उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। ध्यान रहें बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा में प्रवेश नहीं मिलेगा।

परीक्षा का समय पूर्वान्ह 11:00 बजे से दोपहर 1:15 बजे तक रहेगा।

यह परीक्षा 10 जिलों में आयोजित की जाएगी। CG Vyapam : 100 पदों पर होगी भर्ती इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं के तहत वार्ड बॉय और आया के 100 पदों (HWBA25) को भरा जाएगा।

इसमें वार्ड ब्वॉय के 50 और वार्ड आया के लिए 50 पद रखे गए ।

वार्ड ब्वॉय भर्ती के लिए पुरुष उम्मीदवार ही पात्र हैं। डीएमई का अहम नोटिस: MP NEET UG काउंसलिंग मॉप-अप राउंड स्थगित, नया शेड्यूल जल्द CG Vyapam :

इन जिलों मे होगी परीक्षा सरगुजा, कोरिया, बिलासपुर, धमतरी, दुर्ग, जांजगीर-चांपा, कोरबा, कांकेर, रायगढ़, रायपुर और राजनांदगांव में परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षार्थियों को इन बातों का रखना होगा ध्यान परीक्षा हॉल में प्रवेश के लिए गेट पर मेटल डिटेक्टर से परीक्षार्थियों की जांच की जाएगी।

परीक्षार्थियों को अपने साथ प्रवेश पत्र और एक वैध पहचान पत्र लाना अनिवार्य है । इंटरनेट से डाउनलोड किए गए प्रवेश पत्र के साथ एक सादे कागज पर दो रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो भी साथ लाना होगा। परीक्षार्थियों को हल्के रंग की टी-शर्ट या हाफ शर्ट और हल्के जूते या चप्पल पहनकर आना होगा।

कान में किसी भी प्रकार का आभूषण, जैसे बाली, झुमका आदि पहनना मना है। परीक्षा हॉल में घड़ी, पर्स, मोबाइल, बेल्ट, गॉगल्स (चश्मा), म्यूजिक या इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और किसी भी संचार साधन को ले जाना पूरी तरह से प्रतिबंधित है।

CG Ward Boy Admit Card 2025: कैसे डाउनलोड करें? सबसे पहले CG Vyapam की आधिकारिक वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in पर जाएं। Ward Boy/Ward Aaya Recruitment Admit Card 2025 लिंक पर क्लिक करें। अपनी Registration Number और Date of Birth डालें। अब Admit Card स्क्रीन पर दिखाई देगा. इसे डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लें। Admit Card किसी भी उम्मीदवार को डाक से नहीं भेजा जाएगा।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत भर्ती के लिए 09 अक्टूबर को लिखित परीक्षा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में चिकित्सा अधिकारी पुरुष, फिजियोथेरापिस्ट, प्रोग्राम एसोसिएट, डेंटल सर्जन, ऑडियोलॉजिस्ट, ऑप्थैल्मिक असिस्टेंट रेडियोग्राफर, लैब सुपरवाईजर, एसटीएस, फार्मासिस्ट, टेक्निकल असिस्टेंट हियरिंग इंपेयर्ड चिल्ड्रन, लैब टेक्नीशियन एनएचएम, लैब टेक्नीशियन बीपीएचयू, सचिविक सहायक, कनिष्ठ सचिविक सहायक, फीडिंग डेमोंस्ट्रेटर, काउंसलर एवं अटेंडेंट के पदों पर संविदा भर्ती की पूर्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया था। इसके अंतर्गत पात्र-अपात्र एवं वरियता सूची प्रकाशित की गई थी, उक्त वरियता सूची के आधार पर प्रथम चरण में कुल 09 पदों की भर्ती प्रक्रिया पूर्ण की जा चुकी है।

शेष 07 पदों चिकित्सा अधिकारी पुरुष, फिजियोथेरापिस्ट, ऑडियोलॉजिस्ट, ऑपथालमिक, असिस्टेंट, डेंटल सर्जन, रेडियोग्राफर एवं काउंसलर के पदों का वरियता सूची के आधार पर लिखित परीक्षा का आयोजन 09 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे से स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ठ हिन्दी माध्यम विद्यालय बलरामपुर में किया जाएगा। लिखित परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों की सूची, रोल नम्बर, तिथि, समय एवं स्थान की विस्तृत जानकारी जिले के वेबसाईट एवं कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के सूचना पटल पर जारी कर दी गई है।

Related Post