आज रविवार को 22 कैरेट सोने के दाम 1,06,000 , 24 कैरेट का भाव 1,15,630 और 18 ग्राम सोने का रेट 86,760 रुपए पर ट्रेंड कर रहे है।
वहीं 1 किलो चांदी का रेट (Silver Rate Today) 1, 49, 000 रुपए चल रहा है। आईए जानते है आपके शहर का 18, 22 और 24 कैरेट सोने का भाव रविवार का 18 कैरेट सोने का ताजा भाव दिल्ली सराफा बाजार में आज 10 ग्राम सोने की कीमत 86,760/- रुपये। कोलकाता और मुंबई सराफा बाजार में 86,610/- रुपये। इंदौर और भोपाल में सोने का भाव 86,660 चल रहा है। चेन्नई सराफा बाजार में कीमत 88, 100/- रुपये पर ट्रेड कर रही है। रविवार का 22 कैरेट सोने का ताजा भाव 30 सितंबर तक निपटा लें पैसों से जुड़े ये 3 जरूरी काम, वरना बाद में होगा नुकसान भोपाल और इंदौर में आज 10 ग्राम सोने की कीमत1,06 900/- रुपये । जयपुर, लखनऊ, दिल्ली सराफा बाजार में आज 10 ग्राम सोने की कीमत 1,06,000/- रुपये ।
हैदराबाद, केरल, कोलकाता, मुंबई सराफा बाजार में 1,05,850/- रुपये ट्रेंड कर रहा है। रविवार का 24 कैरेट सोने का ताजा भाव भोपाल और इंदौर में आज 10 ग्राम सोने की कीमत 1,15, 530 रुपये दिल्ली जयपुर लखनऊ और चंडीगढ़ सराफा बाजार में आज 10 ग्राम सोने की कीमत 1,15, 480 /- रुपये। हैदराबाद, केरल, बैंगलुरू और मुंबई सराफा बाजार में 1,15, 630 /- रुपये । चेन्नई सराफा बाजार में कीमत 1,16, 008 /- रुपये पर ट्रेंड कर रहा है। पढ़िए रविवार का आपके शहर का चांदी का लेटेस्ट रेट जयपुर कोलकाता अहमदाबाद लखनऊ मुंबई दिल्ली सराफा बाजार में 01 किलोग्राम चांदी की कीमत 1,49,000 /- रुपये चेन्नई, मदुरै , हैदराबाद,और केरल सराफा बाजार में कीमत 1,59,000/- रुपये।
भोपाल और इंदौर में 1 किलो चांदी की कीमत 1,49,000/ रुपए ट्रेंड कर रही है।