आज सोने के दाम 1,06,240 और चांदी का रेट ( 1, 26,100 रुपए ट्रेंड कर रहे है।आईए जानते है आपके शहर का 18, 22 और 24 कैरेट का सोने का ताजा भाव……… अनंत चतुर्दशी से पहले सोना या चांदी खरीदने की सोच रहे है और बाजार जाने का प्लान है तो पहले मंगलवार का ताजा भाव जान लीजिए। आज सोने के दाम में 210 रूपए प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमतों में 100 रूपए प्रति किलो का उछाल आया है । 2 सितंबर को 22 कैरेट सोने के दाम 97,400 , 24 कैरेट का भाव 1,06,240 और 18 ग्राम सोने का रेट 79,690 रुपए पर ट्रेंड कर रहे है।
वहीं 1 किलो चांदी का रेट 1, 26,100 रुपए चल रहा है। आईए जानते है आपके शहर का 18, 22 और 24 कैरेट सोने का भाव मंगलवार का 18 कैरेट सोने का ताजा भाव दिल्ली सराफा बाजार में आज 10 ग्राम सोने की कीमत 79 690/- रुपये। कोलकाता और मुंबई सराफा बाजार में 79, 590/- रुपये। इंदौर और भोपाल में सोने का भाव 79, 610 चल रहा है।
चेन्नई सराफा बाजार में कीमत 80, 450/- रुपये पर ट्रेड कर रही है। मंगलवार का 22 कैरेट सोने का ताजा भाव मोहन कैबिनेट बैठक में इन प्रस्तावों को मिली मंजूरी, कई बड़े फैसले भी लिए गए भोपाल और इंदौर में आज 10 ग्राम सोने की कीमत 97, 300/- रुपये । जयपुर, लखनऊ, दिल्ली सराफा बाजार में आज 10 ग्राम सोने की कीमत 97,400/- रुपये ।
हैदराबाद, केरल, कोलकाता, मुंबई सराफा बाजार में 97,250/- रुपये ट्रेंड कर रहा है। मंगलवार का 24 कैरेट सोने का ताजा भाव भोपाल और इंदौर में आज 10 ग्राम सोने की कीमत 1,06, 240 रुपये दिल्ली जयपुर लखनऊ और चंडीगढ़ सराफा बाजार में आज 10 ग्राम सोने की कीमत 1,06, 030/- रुपये। हैदराबाद, केरल, बैंगलुरू और मुंबई सराफा बाजार में 1,06, 090 /- रुपये ।
चेन्नई सराफा बाजार में कीमत 1,06, 090 /- रुपये पर ट्रेंड कर रहा है। पढ़िए मंगलवार का आपके शहर का चांदी का लेटेस्ट रेट जयपुर कोलकाता अहमदाबाद लखनऊ मुंबई दिल्ली सराफा बाजार में 01 किलोग्राम चांदी की कीमत 1,26, 100 /- रुपये चेन्नई, मदुरै , हैदराबाद,और केरल सराफा बाजार में कीमत 1,36,100/- रुपये।
भोपाल और इंदौर में 1 किलो चांदी की कीमत 1,26, 100/ रुपए ट्रेंड कर रही है।