आप आज सोना और चांदी खरीदने बाजार जा रहे? अगर आप 28 अगस्त 2025 को ऐसा करने वाले हैं तो इससे पहले आज के ताजा भाव देख लें।
बता दें कि आज यानी गुरूवार 28 अगस्त को सोना और चांदी की कीमतों में हल्का परिवर्तन दिखाई दिया है, अब नए भाव के कारण सोने की कीमत 1,02,600 के करीब, जबकि चांदी की कीमत 1,20,000 के करीब पहुंच चुकी है। गुरूवार यानी 28 अगस्त 2025 को सराफा बाजार की ओर से जारी किए गए सोने और चांदी के नए भाव के मुताबिक, 22 कैरेट सोने का रेट 94060, जबकि 24 कैरेट सोने का भाव 1,02,600 और 18 ग्राम सोने का भाव 76960/- रुपए पर कारोबार करता हुआ नजर आया है। वहीं, 1 किलो चांदी का भाव 1,20,000 रुपए पहुंच चुका हैं। आइए इस खबर में हम जानते हैं, अलग-अलग शहरों के आज के 18, 22 और 24 कैरेट सोने के लेटेस्ट भाव…. गुरुवार को सोना खरीदने बाजार जा रहे हैं?
ये है आज 10 ग्राम का लेटेस्ट रेट, जानें अपने शहरों का भी 28 अगस्त का 22-24 कैरेट का ताजा भाव 18 कैरेट सोने का आज का भाव दिल्ली सराफा बाजार में आज 10 ग्राम सोने की कीमत 77080/- रुपये। कोलकाता और मुंबई सराफा बाजार में 76950/- रुपये। इंदौर और भोपाल में सोने का भाव 76990/- चल रहा है। चेन्नई सराफा बाजार में कीमत 77750/- रुपये पर ट्रेड कर रही है। 22 कैरेट सोने का आज का भाव भोपाल और इंदौर में आज 10 ग्राम सोने की कीमत 94100/- रुपये । जयपुर, लखनऊ, दिल्ली सराफा बाजार में आज 10 ग्राम सोने की कीमत 94200/- रुपये ।
हैदराबाद, केरल, कोलकाता, मुंबई सराफा बाजार में 94050/- रुपये ट्रेंड कर रहा है। 24 कैरेट सोने का आज का भाव भोपाल और इंदौर में आज 10 ग्राम सोने की कीमत 102500/- रुपये दिल्ली जयपुर लखनऊ और चंडीगढ़ सराफा बाजार में आज 10 ग्राम सोने की कीमत 1,02,750/- रुपये। हैदराबाद, केरल, बैंगलुरू और मुंबई सराफा बाजार में 102600/- रुपये । चेन्नई सराफा बाजार में कीमत 102600/- रुपये पर ट्रेंड कर रहा है।
जयपुर कोलकाता अहमदाबाद लखनऊ मुंबई दिल्ली सराफा बाजार में 01 किलोग्राम चांदी की कीमत 1,20,000/- रुपये । चेन्नई, मदुरै , हैदराबाद,और केरल सराफा बाजार में कीमत 1,30,000/- रुपये है। भोपाल और इंदौर में 1 किलो चांदी की कीमत 1,20,000/ रुपए चल रही है।