आज सोमवार को सोने के दाम में 760 प्रति 10 ग्राम की गिरावट आई है लेकिन चांदी के रेट में कोई बदलाव नहीं आया है। आज 22 कैरेट सोने के दाम 93,900 , 24 कैरेट का भाव 1,02,430 और 18 ग्राम सोने का रेट 76,830 रुपए पर ट्रेंड कर रहे है।
वहीं 1 किलो चांदी का रेट (Silver Rate Today) 1, 17,000 रुपए चल रहा है। आईए जानते है आपके शहर का 18, 22 और 24 कैरेट सोने का भाव सोमवार का 18 कैरेट सोने का ताजा भाव दिल्ली सराफा बाजार में आज 10 ग्राम सोने की कीमत 76 830/- रुपये। कोलकाता और मुंबई सराफा बाजार में 76, 710/- रुपये। इंदौर और भोपाल में सोने का भाव 76, 750 चल रहा है। चेन्नई सराफा बाजार में कीमत 77, 450/- रुपये पर ट्रेड कर रही है। सोमवार का 22 कैरेट सोने का ताजा भाव भोपाल और इंदौर में आज 10 ग्राम सोने की कीमत 93, 800/- रुपये । जयपुर, लखनऊ, दिल्ली सराफा बाजार में आज 10 ग्राम सोने की कीमत (Gold price Today) 93,900/- रुपये । हैदराबाद, केरल, कोलकाता, मुंबई सराफा बाजार में 93,750/- रुपये ट्रेंड कर रहा है।
सोमवार का 24 कैरेट सोने का ताजा भाव भोपाल और इंदौर में आज 10 ग्राम सोने की कीमत 1,02, 280 रुपये दिल्ली जयपुर लखनऊ और चंडीगढ़ सराफा बाजार में आज 10 ग्राम सोने की कीमत 1,02, 430 /- रुपये। हैदराबाद, केरल, बैंगलुरू और मुंबई सराफा बाजार में 1,02, 280 /- रुपये । चेन्नई सराफा बाजार में कीमत 1,02, 280 /- रुपये पर ट्रेंड कर रहा है।
पढ़िए सोमवार का आपके शहर का चांदी का लेटेस्ट रेट जयपुर कोलकाता अहमदाबाद लखनऊ मुंबई दिल्ली सराफा बाजार में 01 किलोग्राम चांदी की कीमत 1,17, 000 /- रुपये चेन्नई, मदुरै , हैदराबाद,और केरल सराफा बाजार में कीमत 1,27,000/- रुपये।
भोपाल और इंदौर में 1 किलो चांदी की कीमत 1,17, 000/ रुपए ट्रेंड कर रही है।