उत्तर पश्चिम एमपी व आसपास के पूर्वी राज के ऊपर आज कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है।इसके असर से आगामी 2-3 दिन तक दक्षिण-पूर्वी व उत्तर-पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में भारी से अतिभारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।फिलहाल 1 अगस्त तक मौसम का मिजाज यूही बना रहेगा। 2 अगस्त से बदलाव देखने को मिलेंगे।आज सोमवार को 20 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
एक दर्जन जिलों के स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। पिछले 24 घंटो में दक्षिण-पूर्वी भागों में कहीं-कहीं भारी, अत्यंत भारी बारिश दर्ज हुई है। सर्वाधिक बारिश रामगंज मंडी, कोटा में 242 mm दर्ज की गई। आज इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जयपुर, झुंझुनू, सीकर, कोटा, पाली, टोंक उदयपुर, डूंगरपुर, वांसवाड़ा, टोंक, प्रतापगढ़, बूंदी, वारां, झालावाड़, दौसा, अलवर, करौली,सवाईमाधोपुर, आसपास के क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा । आकाशीय बिजली और कहीं-कहीं पर तेज़ हवा (20-30 kmph) की संभावना है। पहलगाम हमले पर चिदंबरम का सवाल- आतंकियों के पाकिस्तानी होने का सबूत कहां है? 1 अगस्त तक जारी रहेगा वर्षा का दौर जयपुर मौसम केन्द्र के मुताबिक, दक्षिण-पूर्वी व उत्तर-पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में 28-29 जूलाई को भारी, अतिभारी व कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है। भरतपुर, जयपुर, अजमेर संभाग के कुछ भागों में भारी व अतिभारी बारिश तथा बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं मध्यम से भारी बारिश का दौर 29-30 जुलाई को दर्ज होने की प्रबल संभावना है। 30-31 जुलाई को भरतपुर, जयपुर व अजमेर संभाग में कहीं-कहीं भारी व अतिभारी बारिश होने तथा बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं मध्यम से भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है।
बीकानेर, अजमेर, जयपुर व भरतपुर संभाग के कुछ भागों में मध्यम से कहीं-कहीं भारी बारिश का दौर 1 अगस्त को जारी रहने की संभावना है।