हरदा। हरदा जिले के राजपूत छात्रावास में घटित विवादास्पद प्रकरण में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बड़ा एक्शन लिया है। घटना की जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद शासन ने पुलिस और प्रशासन के पांच अधिकारियों पर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की है।
जानकारी के अनुसार, एडिशनल एसपी, एसडीएम एवं एसडीओपी को हरदा जिले से हटाया गया है, वहीं थाना प्रभारी कोतवाली और ट्रैफिक थाना प्रभारी को नर्मदापुरम् आईजी कार्यालय में अटैच किया गया है। यह सख्त कार्रवाई राजपूत समाज के छात्रावास में पुलिस द्वारा अनुचित बल प्रयोग एवं संवेदनशील स्थिति के निराकरण में बरती गई लापरवाही को लेकर की गई है।
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया है कि जनहित से जुड़ी ऐसी घटनाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। घटना के बाद समाज में रोष का माहौल था और लगातार कार्रवाई की मांग की जा रही थी। मुख्यमंत्री के आदेश पर हुई यह त्वरित कार्रवाई सरकार की जवाबदेही और संवेदनशीलता को दर्शाती है। प्रकरण की जांच के साथ ही भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए प्रशासन को सख्त दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं।