“ भोपाल।मध्य प्रदेश को नशामुक्त बनाने के लिए मध्य प्रदेश पुलिस ने नशामुक्ति अभियान शुरू किया है जिसका नाम है ” नशे से दूरी है जरूरी”, जो 15 जुलाई से 30 जुलाई तक चलाया जायेगा इसके तहत प्रदेश की जनता को नशे से होने नुकसान के प्रति जागरूक किया जा रहा है, पूरे प्रदेश के साथ साथ ग्वालियर पुलिस भी जिले में ये अभियान चला रही है, इसी क्रम में आज ग्वालियर में ऑटो चालकों को शपथ दिलाई गई। ग्वालियर के फूलबाग चौराहे पर आज पुलिस ने शहर के ऑटो चालकों और ई रिक्शा चालकों को नशे से दूर रहने और समाज को जागरूक करने की शपथ दिलाई, कार्यक्रम में एसपी धर्मवीर सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे, इस दौरान मंच से एसपी ने शपथ का वाचन किया जिसे सभी ने दोहराया, पुलिस अधिकारियों ने अभियान के लिए विशेष रूप से तैयार पम्प्लेट्स और पोस्टर्स वितरित किये। पुलिस ने नशे के प्रति किया जागरूक पुलिस अधिकारियों ने नशे से होने वाले व्यक्तिगत और सामाजिक नुकसान के प्रति लोगों को जागरूक किया और ऑटो एवं ई रिक्शा पर नशामुक्ति के पोस्टर्स चिपकाए, पुलिस ने अपील कि सभी लोग तय करें कि ना तो वो नशा करेंगे और जो नशा करते मिलेगा उसे भी नशा छोड़ने के लिए प्रेरित करेंगे। क्या रामगढ़ नाला मामले में प्रशासनिक लापरवाही पर होगी कार्रवाई? डबरा के लोग पूछ रहे सवाल ऑटो चालक बनेंगे अभियान के संदेशवाहक एसपी ने कहा नशे से दूरी है जरूरी अभियान के तहत हम सभी तरह के नशे को लेकर जागरूकता फ़ैलाने की कोशिश कर रहे हैं उन्होंने कहा करीब 20 हजार ऑटो रिक्शा और ई रिक्शा हैं शहर में जो पूरे समय सड़क पर होते हैं लोगों के बीच रहते हैं हम इन्हें अपना संदेशवाहक बना रहे हैं ये लोग समाज को नशे की बुराइयां बताएँगे।