Latest News

सीएम योगी का निर्देश, फर्जी सोशल मीडिया आईडी से नफरत फैलाने वालों पर हो सख्त कार्रवाई

Neemuch headlines July 18, 2025, 1:01 pm Technology

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया पर निगराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि फर्जी नामों और अकाउंट्स से समाज में जातीय या धार्मिक तनाव फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे तत्वों को चिन्हित कर उनके खिलाफ तत्काल और कठोर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा सीमावर्ती जिलों में नशा, शराब तस्करी और गो-तस्करी जैसी अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने के निर्देश दिए। 24×7 टीम तैनात करने का निर्देश सीएम योगी ने सोशल मीडिया पर फैलाए जा रहे अफवाहों और भ्रामक कंटेंट पर नियंत्रण के लिए लोकल इंटेलिजेंस यूनिट (LIU) और साइबर विंग को और अधिक मजबूत बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि तकनीकी संसाधनों की मदद से ऐसे तत्वों को पहले ही पहचानकर साक्ष्य आधारित कार्रवाई की जाए। साथ ही सोशल मीडिया मॉनिटरिंग के लिए समर्पित टीम को 24×7 तैनात करने के निर्देश दिए, ताकि इनपुट समय पर जिला प्रशासन को मिल सके। सीएम योगी का निर्देश, फर्जी सोशल मीडिया आईडी से नफरत फैलाने वालों पर हो सख्त कार्रवाई अवैध गतिविधियों पर सख्ती मुख्यमंत्री ने बैठक में सीमावर्ती जिलों में नशा, शराब तस्करी और गो-तस्करी जैसी अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि इन गतिविधियों से जुड़े लोगों की सिर्फ गिरफ्तारी नहीं बल्कि उनकी संपत्ति जब्त कर आर्थिक कमर भी तोड़ी जाए। सड़क चौड़ीकरण प्राथमिकता सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनपद में सभी विकास परियोजनाओं को युद्धस्तर पर पूरा किया जाए। विशेष रूप से सड़क चौड़ीकरण से जुड़े मामलों में जहां धार्मिक स्थल बाधा बनते हैं, वहां विधिपूर्वक वैकल्पिक स्थल चिन्हित कर समाधान निकालें। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं को समयसीमा में काम पूरा करने की सख्त चेतावनी दी। शिक्षा, स्वच्छता और स्वास्थ्य पर भी निर्देश मुख्यमंत्री ने वाराणसी को देश के टॉप-5 स्वच्छ शहरों में शामिल करने का लक्ष्य दोहराते हुए नगर निगम को नियमित स्वच्छता अभियान चलाने के निर्देश दिए। शिक्षा के क्षेत्र में उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी को परिषदीय स्कूलों में शत-प्रतिशत नामांकन, अध्यापक नियुक्ति और बच्चों को जरूरी सामग्री समय से उपलब्ध कराने के आदेश दिए। स्वास्थ्य क्षेत्र में सीएम ने मुख्य चिकित्साधिकारी को नवंबर 2025 तक वाराणसी को टीबी मुक्त घोषित करने के लिए अभियान चलाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इस लक्ष्य को सामुदायिक भागीदारी और जनप्रतिनिधियों के सहयोग से हासिल किया जाए।

साथ ही विद्युत विभाग को जिले में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। सीएम योगी ने कहा कि जनसुनवाई पोर्टल, आईजीआरएस और सीएम हेल्पलाइन के माध्यम से आने वाली शिकायतों का निष्पक्ष और समयबद्ध समाधान प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता को यह भरोसा मिलना चाहिए कि सरकार उनकी बात सुन रही है। 15 हजार करोड़ की 64 परियोजनाएं प्रगति पर बैठक की शुरुआत में जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने जिले की 64 प्रमुख परियोजनाओं का प्रेजेंटेशन दिया, जिनकी कुल लागत करीब ₹15,000 करोड़ है। उन्होंने बताया कि कज्जाकपुरा फ्लाईओवर का कार्य सितंबर 2025 तक पूरा किया जाएगा। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल और एडीजी ज़ोन पीयूष मोर्डिया ने श्रावण मास की तैयारियों, कानून-व्यवस्था और माफिया विरोधी अभियानों की जानकारी दी।

Related Post