छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की सेंट्रल जेल में गुरुवार को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। जेल परिसर के भीतर ही युवा कांग्रेस नेता आशीष शिंदे पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया गया। हमले में शिंदे को गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें इलाज के लिए मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के मुताबिक, हमला जेल में बंद विचाराधीन कैदी साई और उसके एक साथी ने मिलकर किया। दोनों कैदियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक जांच में हमले की वजह आपसी रंजिश या साजिश मानी जा रही है। केके श्रीवास्तव मामले से जुड़ा है नाम आशीष शिंदे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी माने जाने वाले तांत्रिक केके श्रीवास्तव के मामले में आरोपी हैं। शिंदे पर आरोप है कि उन्होंने करोड़ों की ठगी के आरोपी श्रीवास्तव को जेल से भगाने में मदद की थी। इसी मामले में वह रायपुर सेंट्रल जेल में विचाराधीन कैदी के रूप में बंद हैं। छत्तीसगढ़: रायपुर सेंट्रल जेल में युवा कांग्रेस नेता आशीष शिंदे पर जानलेवा हमला, हालत गंभीर मेकाहारा अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार, शिंदे के चेहरे, छाती और हाथों में गंभीर घाव हैं। डॉक्टरों की टीम उनकी स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है। छत्तीसगढ़ के सात नगरीय निकायों को मिला स्वच्छता के लिए प्रेसिडेंट अवॉर्ड, बिल्हा देश का सबसे स्वच्छ छोटा शहर घोषित जेल सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल जेल के भीतर इस तरह की हिंसक घटना ने सुरक्षा व्यवस्थाओं पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। जेल प्रशासन और पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि धारदार हथियार आखिर जेल में कैसे पहुंचा और कैदियों को हमला करने का मौका कैसे मिला। कौन हैं आशीष शिंदे? आशीष शिंदे रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में युवा कांग्रेस के अध्यक्ष हैं और पार्टी में एक सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में जाने जाते हैं। केके श्रीवास्तव से संबंधों को लेकर पुलिस ने पहले भी उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की थी। उनकी गिरफ्तारी कॉल डिटेल और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की गई थी। फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है। जेल प्रशासन की भूमिका और सुरक्षा चूक की भी पड़ताल की जा रही है।