भोपाल। मध्यप्रदेश में खाद संकट लगातार गहराता जा रहा है। कई जिलों में किसानों द्वारा खाद न मिलने की शिकायतें की जा रही हैं। हालत ये है कि कई जगह किसान बारिश में भीगते हुए सुबह चार बजे से सरकारी वितरण केंद्रों पर लाइन में लग रहे हैं, लेकिन उनका कहना है कि टोकन मिलने के बावजूद खाद नहीं मिल पा रही।
खाद संकट को लेकर अब कांग्रेस ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने छिंदवाड़ा खाद वितरण केंद्र की तस्वीरें साझा करते हुए कहा है कि लगता है कि भाजपा सरकार ने किसानों को परेशान करना ही अपना कर्तव्य समझ लिया है। इसी के साथ उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस की सरकार बनेगी तो किसानों का सारा दुख दर्द दूर करेगी। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भी खाद का मुद्दा उठाते हुए मुख्यमंत्री से मांग की है कि वे विदेश से ही किसानों की समस्या का समाधान करते हुए यूरिया की उपलब्धता सुनिश्चित करें। कमलनाथ ने बीजेपी को बताया किसान विरोधी मध्यप्रदेश में डीएपी और यूरिया खाद के लिए किसान परेशान हो रहे हैं। खाद वितरण केंद्र पर लंबी-लंबी कतारें लगी हैं लेकिन कई किसानों को खाली हाथ लौटना पड़ रहा है। इसे लेकर अब कांग्रेस ने प्रदेश सरकार को घेरा है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आरोप लगाया कि भाजपा की सरकार किसान विरोधी है।
उन्होंने कहा कि वो कभी भी ऐसी नीति नहीं बनाती जिससे किसान को फायदा हो। इसी के साथ कमलनाथ ने कहा कि ‘इन किसान भाइयों को आश्वस्त करता हूँ कि समय आने पर सत्ता में बदलाव होगा और कांग्रेस पार्टी किसानों के दुख-दर्द दूर करेगी’। ‘ उमंग सिंघार की मांग ‘मुख्यमंत्री विदेश से करें समस्या का निराकरण’ नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भी खाद संकट को लेकर प्रदेश सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश का किसान परेशान है और सरकार विदेश में इन्वेस्टमेंट ढूंढ रही है। सागर में खाद वितरण केंद्र पर किसानों की लंबी कतारों का वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कहा कि ‘भाजपा सरकार को न खेती की चिंता है, न किसानों की..डीएपी के बाद अब यूरिया भी लापता है। किसान सुबह 4 बजे से कतार में खड़े हैं, और सरकार “खाद्य सुरक्षा” के बजाय “खाद संकट” पैदा करने में व्यस्त है।’ सिंघार ने मुख्यमंत्री से मांग की कि वे विदेश से ही किसानों की समस्या का समाधान करें और खाद की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए आवश्यक कार्रवाई करें। छिंदवाड़ा की जनता खाद संकट से इतनी त्रस्त है कि उसे पुराने दिन याद आने लगे हैं। लोग ख़ुद बता रहे हैं कि कांग्रेस सरकार में खाद वितरण की स्थिति सुचारु थी और लोगों को बिना परेशानी के खाद मिल जाता था।