भोपाल। मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा 15 से 30 जुलाई तक नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना ने भोपाल में पोस्टर जारी करते हुए इस अभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि मादक पदार्थ एवं नशे के दुष्प्रभावों के बारे में किशोर, युवा एवं अन्य नागरिकों को जागरूक करने और इसकी लत से दूर रहने के लिए ये अभियान चलाया जा रहा है। डीजीपी ने भोपाल में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस अभियान के बारे में पूरी जानकारी दी।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा जारी वीडियो संदेश भी प्रसारित किया गया जिसमें उन्होंने युवाओं सहित सभी से नशे की लत से दूर रहने का आह्वान किया है। मुख्यमंत्री ने नशामुक्त मध्यप्रदेश के निर्माण में सभी से योगदान देने की अपील की। मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा ‘नशा मुक्ति अभियान: नशे से दूरी है जरूरी’ का आगाज़ मध्यप्रदेश को नशामुक्त करने के लिए तमाम प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम मे 15 से लेकर 30 जुलाई तक मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा ‘नशा मुक्ति अभियान: नशे से दूरी है जरूरी’ चलाया जा रहा है। इसकी जानकारी देते हुए डीजीपी कैलाश मकवाना ने आज पोस्टर जारी किया और सभी से अपील की कि नशे से दूर रहें। उन्होंने कहा कि हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है कि नशे के दुष्प्रभावों से बच्चों, किशोर और युवाओं को अवगत कराएं और इससे बचाएं। मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा चलाए जाने वाले नशा मुक्त जन-जागरूकता अभियान का शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के संदेश के साथ किया गया।
सीएम मोहन यादव ने दिया संदेश मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में पूरा देश नशा मुक्त भारत के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि हम सब जानते हैं कि नशा एक सामाजिक बुराई है। ये हमारे युवाओं, परिवार और समाज की जड़ों को खोखला करता है। कई परिवार नशे के कारण बर्बाद हो जाते हैं। हम सब इस कठिनाई को जानते हैं कि नशा बहुत सारे कष्टों का कारण है। ये न सिर्फ स्वास्थ्य को खराब करता है बल्कि सामाजिक ताने बाने को भी छिन्न भिन्न करता है। दुखद है कि हमारे युवा जो देश का भविष्य हैं..इस दलदल में फंसते जा रहे हैं। देश के प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में पूरा नशामुक्त हो इस संकल्प के साथ नशामुक्त भारत के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहे हैं। मध्यप्रदेश पुलिस 15 से 30 जुलाई तक प्रदेश में ‘नशा मुक्ति अभियान: नशे से दूरी है जरूरी’ अभियान चलाने जा रहा है। इसका उद्देश्य न सिर्फ नशे को रोकना बल्कि समाज में जागरूकता पैदा करना भी है।’ उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान के सफल होने की कामना की।