भोपाल। किसी की जान को बचाना बहुत बड़ा पुण्य माना जाता है। इसी भावना के साथ मध्य प्रदेश में शुरू हुई केंद्र सरकार की राहवीर योजना के परिणाम सामने आने लगे हैं, लोग सड़क दुर्घटना देखकर अब भागते नहीं हैं बल्कि इस प्रयास में रहते हैं
गोल्डन ऑवर में घायल को अस्पताल पहुंचाया जाये जिससे उसकी जान बच सके, ऐसा ही करने वाले मध्य प्रदेश के दो राहवीरों को पुलिस ने सम्मानित किया है जल्दी ही उन्हें सरकार द्वारा घोषित इनामी राशि 25 हजार रुपये भी दिए जायेंगे। एक समय था जब लोग पुलिस के झंझट, तीखे सवालों से बचने के लिए घायल को अस्पताल नहीं पहुंचाते थे और कई बार ऐसी स्थिति में उसकी मौत हो जाती थी लेकिन अब ऐसा नहीं होगा, क्योंकि सरकार ने राहवीर योजना के माध्यम से लोगों में ये भाव पैदा किया है कि पुलिस से डरना नहीं है आपको घायल की जान बचाना है। ग्वालियर में भी दो युवकों में ऐसा ही किया और घायल की जान बच गई जिसके बाद पुलिस ने उन्हें सम्मान पत्र दिया और 25 हजार रुपये की इनामी राशि का प्रपोजल बनाकर शासन के पास भेजा है। Gwalior News आपको बता दें 29 जून को रात के करीब 12 बजे ग्वालियर के झाँसी रोड थाना क्षेत्र में कटोरा ताल के सामने हुई सड़क दुर्घटना में फरहान खान नामक युवक घायल हो गया, उसे कोई अज्ञात वाहन टक्कर मारकर भाग गया, जिस समय ये दुर्घटना हुई उस समय आदित्य जोशी नामक युवक अपने दोस्त गौतम योगी के साथ वहीं मौजूद था। दोनों दोस्तों ने बिना कुछ सोचे घायल की मदद की। उन्होंने गंभीर रूप से घायल फरहान खान को तत्काल जेएएच ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया तथा डायल 100 को सूचना देकर पुलिस को सूचित किया, जिसपर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया।
आखिर कलेक्ट्रेट के बाहर घंटे और शंख बजाते हुए रामधुन गाकर क्यों बैठे मंदिर के पुजारी और महंत, पढ़ें पूरी खबर दुर्घटना में घायल की जान बचाने वाले युवकों का सम्मान युवकों द्वारा घायल की मदद कर उसे गोल्डन ऑवर में इलाज के लिए अस्पताल पहुँचाने की जानकारी मिलने पर एसपी धर्मवीर सिंह ने दोनों युवकों को ‘‘राहवीर योजना“ के तहत पुरस्कृत कराने के लिए निर्देश दिए, जिसके बाद पुलिस ने दोनों युवकों को राहवीर योजना का प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया और ‘‘राहवीर योजना“ (गुड सेमेरिटन) के अंतर्गत दी जाने वाली 25 हजार रुपये की इनाम राशि संयुक्त रूप से देने हेतु शासन के पास प्रस्ताव भेजा। संभवतः ये मध्य प्रदेश का पहला ऐसा मामला है जब राहवीर योजना के तहत किसी कोई सम्मानित किया गया है। पुलिस ने की दोनों युवकों की प्रशंसा पुलिस ने युवकों की प्रशंसा करते हुए कहा कि “राहवीर योजना“ के अंतर्गत आदित्य जोशी एवं गौतम योगी द्वारा प्रदर्शित तत्परता, मानवीय संवेदना एवं साहस ने न केवल एक अमूल्य जीवन की रक्षा की, बल्कि समाज को सड़क सुरक्षा एवं मानवता का सशक्त संदेश भी दिया। इनका यह कार्य न केवल प्रशंसनीय है बल्कि अन्य नागरिकों के लिए प्रेरणास्रोत भी है। संकट के समय हम सभी का दायित्व है कि हम मानवता को प्राथमिकता दें और सहायता करने के लिए आगे आएं।