सीएम डॉ. मोहन यादव ने दुबई दौरे को बताया सफल, कहा ‘मध्यप्रदेश सरकार ने विकास और निवेश के नए आयाम जोड़े’

Neemuch headlines July 15, 2025, 4:51 pm Technology

भोपाल।सीएम डॉ. मोहन यादव ने दुबई में आयोजित इन्वेस्ट इन मध्यप्रदेश, बिज़नेस फोरम कार्यक्रम में वैश्विक उद्यमियों के साथ संवाद किया और उन्हें ‘आत्मनिर्भर-विकसित मध्यप्रदेश’ में साझेदार होने के लिए न्यौता दिया। उन्होंने इस दौरे को ऐतिहासिक और सफल करार देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदृष्टि ने दुबई को वैश्विक व्यापार के एक नए द्वार के रूप में स्थापित किया है। उन्होंने कहा कि इसी दूरदृष्टि से प्रेरित होकर अब मध्यप्रदेश सरकार दुबई के साथ विकास और निवेश के नए आयाम जोड़ रही है। उन्होंने कहा कि मेरे साथ गई टीम मध्यप्रदेश का जिस गर्मजोशी से स्वागत हुआ, और जिस प्रकार की सार्थक व्यापारिक बैठक और सहयोग की संभावनाएं सामने आईं, वह बेहद उत्साहजनक हैं। सीएम मोहन यादव ने दुबई दौरे को बताया सफल मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अपनी दुबई यात्रा को लेकर कहा कि पीएम मोदी ने पहले दुबई की शक्ति को पहचाना और इसे वैश्विक व्यापार का केंद्र बनाने का कार्य किया। उनकी इस सोच से प्रेरित होकर मध्यप्रदेश सरकार ने दुबई में निवेश और विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं। अपने तीन दिवसीय दुबई प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री और उनकी टीम का वहां के अधिकारियों, निवेशकों, उद्यमियों और भारतीय समुदाय ने गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान कई सार्थक व्यापारिक बैठकें हुई जिनमें मध्यप्रदेश में निवेश की व्यापक संभावनाओं पर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने इन बैठकों को सफल बताते हुए कहा कि यह मध्यप्रदेश के लिए नए अवसरों का द्वार खोलेगा। बिहार मतदाता सूची पुनरीक्षण: अनियमितताओं के आरोपों के बीच कमलनाथ ने चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर उठाए सवाल ‘व्यापारिक और निवेश के रिश्तों को और मजबूत करेंगे’ मुख्यमंत्री ने दुबई में भारत के कॉन्सुल जनरल सतीश कुमार सिवन और उनकी टीम के समर्पित प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि ‘कॉन्सुल जनरल श्री सतीश कुमार सिवन और उनकी पूरी टीम का धन्यवाद, जिनकी सक्रिय भूमिका और समर्पित प्रयासों से यह दौरा सफल रहा।’ उन्होंने कहा कि यह सिलसिला अब रुकेगा नहीं बल्कि और नई ऊंचाइयों को छूएगा। मध्यप्रदेश सरकार दुबई के साथ व्यापारिक और निवेश के रिश्तों को और मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है।

Related Post