Latest News

स्कूली बस ने कांवड़ियों को मारी टक्कर, 3 घायल, गुस्साए श्रद्धालुओं ने की तोड़फोड़

Neemuch headlines July 14, 2025, 6:39 pm Technology

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में कांवड़ यात्रा के दौरान उस समय तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई जब एक स्कूल बस ने जल लेकर जा रहे 3 कांवड़ियों को टक्कर मार दी। जिसके बाद नाराज कांवड़ियों ने बस में तोड़फोड़ की कोशिश की, लेकिन वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने किसी तरह मामले को शांत कराया। इस घटना के चलते कुछ देर के लिए मौके पर अफरातफरी की स्थिति बन गई। कांवड़ियों को प्राथमिक उपचार के बाद आगे उनकी यात्रा के लिए भेज दिया गया है।

पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक इस हादसे में तीनों श्रद्धालु घायल हो गए, जिसके बाद नाराज कांवड़ियों ने बस में तोड़फोड़ की कोशिश की, लेकिन वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने किसी तरह मामले को शांत कराया। पुलिस ने बताया कि यह घटना जिले के सदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बेगमपुल चौकी के पास दिल्ली मार्ग पर हुई। ALSO READ: महाकुंभ की तर्ज पर कांवड़ यात्रा की हाईटेक निगरानी, ड्रोन से रियल टाइम मॉनिटरिंग गाजियाबाद निवासी संदीप, बॉबी और अभिषेक हरिद्वार से जल लेकर लौट रहे थे, तभी कैंट अस्पताल के समीप पीछे से आई स्कूल बस कांवड़ियों से मामूली रूप से टकरा गई। टक्कर लगते ही तीनों कांवड़िए घायल हो गए। इस घटना से आक्रोशित अन्य कांवड़ियों ने बस को घेर लिया और उसके शीशे तोड़ डाले। उन्होंने बस चालक के साथ मारपीट भी की, जो घबराकर वाहन छोड़कर भाग निकला। इस घटना के चलते कुछ देर के लिए मौके पर अफरातफरी की स्थिति बन गई। सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी (सीओ) कैंट संतोष कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस अधीक्षक (शहर) आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि घटना में तीन कांवड़िए मामूली रूप से घायल हुए थे,।

जिनको प्राथमिक उपचार के बाद आगे उनकी यात्रा के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि घटना से नाराज कांवड़ियों ने बस में तोड़फोड़ का प्रयास किया था, लेकिन पुलिस के समझाने के बाद मामला शांत हो गया।

Related Post