Latest News

अवैध निर्माण पर तत्काल रोक लगायी जायेगी कलेक्टर आशीष सिंह ने ली बैठक।

Neemuch headlines July 12, 2025, 5:29 pm Technology

इन्दौर। कलेक्टर आशीष सिंह ने आज यहाँ देवी अहिल्या गृह निर्माण सहकारी समिति के संचालक मण्डलों और अन्य संबंधितों की बैठक ली।

बैठक में उन्होंने सख्त हिदायत दी कि समिति से जुड़े सदस्यों की पात्रता और अपात्रता का तत्काल निर्धारण कर वरियता सूची फायनल कर मंगलवार तक जारी करें। उन्होंने समिति के प्रतिनिधियों को निर्देशित किया कि वे अपात्र सदस्यों की रजिस्ट्री शून्य करने की प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ करें। बैठक में अपर कलेक्टर गौरव बेनल सहित संबंधित विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे। बैठक में कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि सदस्यों को न्याय दिलाने के लिये जरूरी है कि वरियता सूची जल्द जारी हो। उन्होंने इसके लिये मंगलवार तक का समय दिया है। उन्होंने कहा कि समिति से जुड़ी जमीन पर चल रहे अवैध निर्माण पर तत्काल रोक लगायी जायेगी। बैठक में कहा गया कि सदस्यों के प्लाटों का अवैध रूप से क्रय-विक्रय करने वालों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करायी जाये।

बैठक में समिति से जुड़े अन्य विषयों पर भी चर्चा की गयी।

Related Post