रीजनल में किए गए उत्कृष्ट कार्यों की वजह से रोटेरियन विजय जोशी इंदौर में हुए सम्मानित।

Neemuch headlines July 4, 2025, 7:45 pm Technology

नीमच। रोटरी क्लब नीमच के पूर्व अध्यक्ष व डिस्ट्रिक्ट 3040 जोन -2 के रीजनल चैयरमेन विजय जोशी को विगत दिनों इन्दौर के विजयनगर स्थित मेहता आडिटोरियम में आयोजित डिस्ट्रिक्ट 3040 की 41 वी अवार्ड सेरेमनी के अन्तर्गत उनके द्वारा रीजन में किये गये उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए डिस्ट्रिक्ट के बेस्ट रीजनल चैयरमेन का अवार्ड दिया गया वहीं रोटरी के लिए किये गये सेवा -समर्पण, उत्कृष्ट कार्यों के लिए रोटरी इंटरनेशनल अमेरिका से क्रिस्टल अवार्ड रोटरी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अनीश मलीक के हाथों से प्राप्त हुआ। उक्त अवार्ड सेरेमनी में नीमच रोटरी क्लब के अध्यक्ष शरद जैन को जोन के बेस्ट प्रेसिडेंट का अवार्ड व क्लब सचिव युजवेंद्र सिंह भाटिया को डिस्ट्रिक्ट में बेस्ट डायनामिक सेकेट्री का अवार्ड मिला साथ ही क्लब को उसके विभिन्न क्षेत्रों में किये गये उत्कृष्ट कार्यों के लिए पच्चीस अवार्ड प्राप्त हुए।

Related Post