सीएम डॉ मोहन यादव की घोषणा, अगले साल शुरू होगा सिंगरौली का मेडिकल कॉलेज, 503 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन व लोकार्पण

Neemuch headlines July 4, 2025, 6:50 pm Technology

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन डॉ मोहन यादव आज सिंगरौली के सरई पहुंचे यहाँ वे ‘सशक्त नारी एवं आदिवासी गौरव सम्मेलन’ में शमिल हुए और 503 करोड़ रुपये से अधिक के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया।

मुख्यमंत्री ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि अगले साल से आपके जिले का मेडिकल कॉलेज शुरू हो जायेंगे अब यहाँ से डॉक्टर निकलना शुरू हो जायेंगे। सीएम ने सिंगरौली जिले के लिए 503 करोड़ 9 लाख 19 हजार रुपए के 54 विकास कार्यों का रिमोट का बटन दबाकर भूमिपूजन और लोकार्पण किया। इनमें 104 करोड़ से अधिक की लागत के 20 कार्यों का लोकार्पण और 398 करोड़ से अधिक की लागत के 34 कार्यों का शिलान्यास शामिल है। सीएम के साथ प्रभारी मंत्री संपतिया उइके, मंत्री राधा सिंह, सांसद राजेश मिश्रा समेत विधायक और पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने बड़ी संख्या में मौजूद महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस साल दीपावली के बाद से लाड़ली बहनों को 1500 रुपए महीना दिया जाएगा। इस बार लाड़ली बहनों को रक्षाबंधन पर 1250 रुपए के साथ 250 रुपए अतिरिक्त दिए जाएंगे।

सभी विधायक और सांसद रक्षाबंधन पर त्योहार मनाएंगे। सीएम ने जिले के लिए की बड़ी घोषणाएं सरई में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे सीएम डॉ. मोहन यादव ने कई घोषणाएं कीं जिसका उपस्थित लोगों ने ताली बजाकर स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले साल से आपके जिले से डॉक्टर बनना शुरू हो जायेंगे , जिले का मेडिकल कॉलेज अगले साल से शुरू हो जायेगा।  सीएम ने माड़ा अस्पताल को पीएससी से सीएससी बनाये जाने की घोषणा की तथा सरई में अलग से उपखंड कार्यालय बनाये जाने की घोषणा की। जिले में हो रही सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुये बरगवां, परसोना, माड़ा तक कुल 52 किलोमीटर की फोरलेन सड़क बनाने की भी घोषणा की। इसके साथ ही सीएम ने सरई में 100 बेड का अस्पताल बनाये जाने की भी घोषणा की। गुरुपूर्णिमा पर विकास कार्यों का भूमिपूजन होगा डॉ यादव ने कहा कि 10 जुलाई को गुरुपूर्णिमा के दिन प्रदेश के सभी स्कूल-कॉलेजों में बच्चों के काम आने वाली सभी जगह निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया जाएगा। घर से 4 किलोमीटर दूर से ज्यादा वाले बच्चों को स्कूल जाने के लिए साइकिल दी जाएगी। उन्हें गणवेश, किताबें भी दी जाएंगी। सीएम ने कहा कि कांग्रेस के समय प्रति व्यक्ति आय 11 हजार रुपए थी। अब प्रति व्यक्ति आय एक लाख 52 हजार रुपए हो गई है। पाकिस्तान चौकड़ी भूल गया भारतीय सेनाओं के शौर्य की बात करते हुए सीएम ने कहा कि पहलगाम में जिस तरह से आतंकियों ने घटना को अंजाम दिया और भारत ने पाकिस्तान को मारा, तो चौकड़ी भूल गया पाकिस्तान। ऐसी मार मारी कि पाकिस्तान याद रखेगा। दुर्भाग्य के साथ कहना पड़ेगा कि कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष को डूब मरना चाहिए। नादान नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि नरेंद्र सरेंडर हो गए। देश की सेना किसी भी चुनौती का जवाब देने के लिए सक्षम है। कांग्रेस की सरकार में सिर काटकर दुश्मन ले जाते थे। उससे फुटबॉल की तरह खेलते थे। सेना कहती थी फिर भी कांग्रेस सरकार डरकर बैठ जाती थी।

Related Post