छतरपुर।मध्य प्रदेश के साथ देश विदेश में प्रसिद्द छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम में आज एक बड़ा हादसा हो गया जिसमें एक श्रद्धालु की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए, घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।
वहीं कुछ घायलों में ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल रेफर किये जाने की भी सूचना है। बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री का जन्मोत्सव कल 4 जुलाई को धाम में मनाया जायेगा जिसके लिए देश के अलग अलग राज्यों से श्रद्धालु पहुँचना शुरू हो गए हैं, आयोजन को लेकर तैयारियां चल रहीं हैं इसी दौरान आज गुरुवार को धाम परिसर में एक बड़ा हादसा हो गया, यहाँ लगाया गया टेंट तेज बारिश और तेज हवा में गिर गया जिसमें कई श्रद्धालु नीचे गिर गए और घायल हो गए इसी दौरान टेंट में लगा लोहे का पाइप एक श्रद्धालु के सिर पर गिर गया जिससे उनकी मौत हो गई। Dhirendra Shastri तेज बारिश और आंधी में गिरा टेंट, एक की मौत मृतक के परिजन राजेश कौशल ने बताया कि वो अयोध्या से धीरेंद्र शास्त्री के जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने परिवार के साथ आये थे, वे रात को यहाँ पहुंचे और भंडारा खाकर सो गए, सुबह आरती के समय भारी भीड़ थी तभी करीब 7:30 बजे अचानक तेज बारिश और हवा चलने लगी और टेंट गिर गया जिसमें उनके ससुर श्यामलाल कौशल की मौत हो गई ,
उनके सिर पर लोहे का पाइप गिरा जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए, उन्होंने बताया कि कई अन्य श्रद्धालु भी घायल हुए हैं। छतरपुर अपहरण मामले में सियासत, BJP का पलटवार, आशीष अग्रवाल ने कहा- एक फेक न्यूज फैक्ट्री बन चुकी है कांग्रेस घायलों की हालत खतरे से बाहर सिविल सर्जन डॉ शरद चौरसिया ने कहा कि जिला अस्पताल में एक मृतक पहुंचा था जिसका पोस्ट मार्टम हो गया है वहीं दो अन्य घायल हैं जिनका सिटी स्कैन किया गया है हालत ठीक है, उन्होंने अन्य घायलों के बारे में या फिर उन्हें कहीं और रेफर करने की जानकारी से अनभिज्ञता जताई। 4 जुलाई को धीरेंद्र शास्त्री का जन्मोत्सव आपको बता दें धीरेंद्र शास्त्री का जन्मोत्सव 4 जुलाई को होता है इसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु जुटते हैं, भीड़ को देखते हुए धाम प्रबंधन समिति व्यवस्थाएं करती है, इस बार भी तैयारियां की गई है, धीरेंद्र शास्त्री का दिव्य दरबार 1 से 3 जुलाई तक धाम पर लगाया जायेगा वहीं 4 जुलाई से गुरुपूर्णिमा उत्सव भी शुरू होगा। 7 और 8 जुलाई को धाम पर गुरुदीक्षा कार्यक्रम बताया जा रहा है कि 7 और 8 जुलाई को धाम पर गुरुदीक्षा कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।
जिसमें श्रद्धालुओं को गुरुमंत्र मिलेगा, आयोजन में करीब 50 हजार श्रद्धालुओं के पहुँचने की उम्मीद की जा रही है, श्रद्धालु मंगलवार से ही पहुंचना शुरू हो गए हैं ।