नीमच। श्री सांवलिया जी मंदिर, मंडफिया में सोमवार को ज्येष्ठ मास की चतुर्दशी के दिन मासिक भंडार खोला गया। यह भंडार हर महीने मंदिर में चढ़े दान की राशि की गिनती के लिए खोला जाता है। सोमवार को भंडार खुलने के बाद पहले दिन 10 करोड़ 52 लाख रुपए की गिनती की गई। यह गिनती सुबह से शुरू होकर शाम तक चली। सोमवार को बड़े नोटों की गिनती की गई। राजभोग आरती के बाद शुरू हुई गिनती - मंदिर में सुबह की राजभोग आरती के बाद भंडार खोला गया। मंदिर मंडल की कार्यकारी अधिकारी प्रभा गौतम, अन्य प्रशासनिक अधिकारी, बैंक कर्मचारी और मंदिर का स्टाफ इस प्रक्रिया में मौजूद रहे। गिनती का काम बैंक कर्मचारियों और मंदिर स्टाफ द्वारा मिलकर किया गया। मंगलवार को नहीं होगी गिनती मंगलवार को अमावस्या होने के कारण दान की गिनती नहीं की जाएगी। धार्मिक परंपराओं के अनुसार अमावस्या के दिन भंडार की गणना नहीं की जाती। इसके अलावा अमावस्या में काफी भीड़ भी होती है। इसलिए गिनती का अगला चरण बुधवार को किया जाएगा।
आखिरी दिन होगा ऑनलाइन और सोने-चांदी का हिसाब - मन्दिर के भेंट कक्ष में भक्तों द्वारा भेजे गए मनीऑर्डर, ड्राफ्ट और ऑनलाइन दान की गिनती आखिरी दिन की जाएगी। इसके साथ ही भक्तों द्वारा चढ़ाया गया सोना और चांदी भी आखिरी दिन तौला जाएगा और उसका मूल्यांकन किया जाएगा। भक्तों की आस्था से बढ़ रहा मंदिर का दान - हर महीने लाखों भक्त सांवलिया जी के दरबार में अपनी श्रद्धा से चढ़ावा चढ़ाते हैं। दान की यह राशि मंदिर की सेवा, भंडारा, विकास कार्यों और जरूरतमंदों की सहायता में उपयोग होती है।
इस बार पहले दिन की बड़ी राशि ने एक बार फिर भक्तों की गहरी आस्था को दर्शाया है।